दिल्ली में मास्क न पहनने पर अब नहीं लगेगा जुर्माना, DDMA की बैठक में लिया गया फैसला

तीसरी लहर
(फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना खत्म करने का फैसला किया। वर्तमान में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना है। सूत्रों ने बताया कि जुर्माना वापस लेने का फैसला गुरुवार को डीडीएमए की बैठक के दौरान लिया गया। हालांकि, प्राधिकरण एक एडवाइजरी जारी कर लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने के लिए कहा जा सकता है।

डीडीएमए के सूत्रों ने कहा, “जुर्माने को वापस लेने का मतलब यह नहीं है कि लोगों को मास्क का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए, कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन किया जाना चाहिए।” बता दें कि इससे पहले फरवरी के अंतिम सप्ताह में निजी वाहनों में मास्क नहीं पहनने पर जुर्मना नहीं लेने का फैसला किया गया था। डीडीएमए ने मास्क नहीं पहनने पर पर जुर्माना के फैसले को वापस ले लिया है।

यह भी पढ़ें- DDMA की हरी झंडी के बाद दिल्ली में खोले जाएंगे स्कूल

बता दें कि कोरोना की सामान्य होती स्थिति के बीच गुरुवार को डीडीएमए की बैठक हुई। उपराज्यपाल और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए फैसले से लोगों को बड़ी राहत है। बैठक में कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति पर चर्चा हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू व ऑड-ईवन का नियम खत्म, कई अन्‍य प्रतिबंध भी हटे