आरयू वेब टीम। देश में पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर कोरोना का खौफ बढ़ने लगा है। पिछले महीने से कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में इजाफा देखने को मिल रहा। आलम यह है कि देश में 24 घंटे में आज भी कोरोना के पांच हजार से अधिक केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 37,093 है, जबकि इस घातक संक्रमण से मौतों के आंकड़ों में भी वृद्धी देखने को मिल रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़े के मुताबिक 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 5676 नए केस सामने आए। इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 21 व्यक्तियों की मौत हुई है। वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण को 3761 लोग मात देने में कामयाब रहे, यानी स्वस्थ्य हुए। साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या उछलकर 37 हजार के पार पहुंच गया है। आज देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 37,093 हो गई है।
यह भी पढ़ें- फिर डरा रहा कोरोना, 24 घंटे में मिले चार हजार से अधिक संक्रमित
इस तरह पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 1894 की तेजी दर्ज की गई है। इसी के साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर चार करोड़ 47 लाख 68 हजार 172 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर चार करोड़ 42 लाख 79 हो गया है। वहीं देश में अब तक कुल पांच लाख 31 हजार लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।
इन सात राज्यों में स्थिति खतरनाक
दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा समेत सात राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आंकड़ों को देखें तो केरल में एक सप्ताह में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 11, 296 हो गई है। महाराष्ट्र में यह संख्या 4,587 है तो दिल्ली में 3986 मरीज हैं। इसके अलावा हरियाणा में 2140, गुजरात में 2,039, तमिलनाडु में 1900, हिमाचल प्रदेश में 1883 मरीज हैं।