देश में फिर बढ़ा रहा कोरोना, 24 घंटे में मिले 949 संक्रमित, छह मरीजों की गई जान

फिर बढ़ रहा कोरोना
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। देश में एक बार फिर कोरोना के सक्रिय केस में बढोतरी हो रही है। 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 949 नए केस मिले हैं, जिसके बाद देश में अब कोविड के 11191 एक्टिव केस रह गए हैं। बीते दो दिनों में ज्यादा संक्रमित मिलने से सक्रिय केस बढ़ गए, जबकि छह और संक्रमितों की कोरोना ने जान ली है।

वहीं 24 घंटे में 810 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी। इसी अवधी में 3,67,213 लोगों की कोविड की जांच की गई। जिसे लेकर देश में अब तक 83.11 करोड़ लोगों की कोविड की जांच की जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अब देश में एक्टिव केस महज 0.3 फीसदी रह गए हैं।

इसके साथ ही यूपी के नोएडा में भी कोरोना फैल रहा है। सीएमओ के अनुसार नोएडा में पिछले सात दिनों में 44 बच्चें कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनमें से 16 बच्चे 18 साल से कम उम्र के हैं। नोएडा में कोविड के कुल मामले 167 हैं। प्रभावित बच्चों का प्रतिशत 26.3 प्रतिशत है। बीते 24 घंटों की बात की जाए तो नोएडा में 24 घंटे में 43 लोग कोविड पॉजिटिव मिले हैं, दस लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नोएडा में कोविड के मरीजों का आंकड़ा 98832 हो गया है। इसके साथ ही कोविड से 490 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- WHO की चेतावनी, कोरोना को लेकर अभी भी बरतें पूरी एहतियात

वहीं देश में कोरोना के एक और सबवैरिएंट ने सभी को चिंता में डाल दिया है। ओमिक्रॉन का सबवैरिएंट बताए जाने वाला एक्सई सबसे तेजी से फैलने वाला वैरिएंट कहा जा रहा है। ये कितना गंभीर है, अभी स्पष्ट नहीं है। अभी तक देश में इस सबवैरिएंट के दो मामले सामने आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें- 24 घंटे में 1260 मामले आए सामने, WHO ने नए वैरिएंट को लेकर जताई चिंता