आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अखिलेश यादव ने एक बार फिर यूपी की कानून-व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है। इस दौरान सपा मुखिया ने सरकार को कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर फेल बताते हुए कहा कि सरकार प्रदेश में अपराध कम नहीं कर पा रही और नाकामियों को छुपाने के लिए निर्दोष लोगों को फंसा रही हैं।
यह भी पढ़ें- सदन में बोले अखिलेश, मिट्टी में मिलाने का दावा करने वाले मुख्यमंत्री पहले दें जनता को माफियाओं की लिस्ट
अखिलेश यादव ने योगी के एनकाउंटर नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि मानवाधिकार आयोग ने फेक एनकाउंटर को लेकर सबसे ज्यादा नोटिस उत्तर प्रदेश सरकार को भेजे हैं। भाजपा सरकार को कानून और संविधान की कोई परवाह नहीं है। भाजपा सरकार अपराध नियंत्रण में पूरी तरह से नाकाम है। सरकार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय निर्दोष लोगों को झूठे मामलों में फंसाती है। समाजवादी पार्टी लगातार मांग कर रही है कि सरकार प्रदेश के टॉप टेन माफियाओं की सूची जारी करें, लेकिन सरकार सूची क्यों नहीं जारी कर रही है?
दलितों, पिछड़ों और गरीबों पर लगातार हो रहा अत्याचार
सपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि भाजपा सरकार में दलितों, पिछड़ों और गरीबों पर लगातार अत्याचार हो रहा। हर तरफ अराजकता है हत्या, लूट, चोरी और बलात्कार की घटनाएं बढ़ती जा रही है। बच्चियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं है। भाजपा सरकार में किसी को भी न्याय नहीं मिल रहा है। कहीं दबंग और अपराधी हत्याएं कर रहे हैं तो कहीं पुलिस निर्दोषों की पीटकर मार रही है।