गोरखपुर में दिनदहाड़े लूट व हत्‍या को लेकर अखिलेश का योगी सरकार पर तंज, अपराधियों के बुलंद हौसले के पीछे किसका हाथ

अखिलेश यादव

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गोरखपुर में हुई दिनदहाड़े लूट को लेकर आज एक बार फिर कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। सपा अध्‍यक्ष ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि अपराधियों के बुलंद हौसले के पीछे किसका हाथ है।

अखिलेश यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर सूबे की कानून-व्यस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि उत्‍तर प्रदेश में अपराध भयावह रूप लेता जा रहा है। योगी का नाम लिए बिना अखिलेश यादव ने कहा कि गोरखपुर जैसे ‘विशिष्ट महत्वपूर्ण नगर’ में एक पेट्रोल पंप मैनेजर को दिनदहाड़े गोली मारकर 11 लाख लूट लेने की घटना दिल दहला देने वाली है। सवाल ये है कि अपराधियों के इस बेखौफ बुलंद हौसलों के ऊपर किसका आशीर्वाद है।

यह भी पढ़ें- कानून-व्यवस्था सहित 25 मुद्दों को लेकर योगी सरकार के खिलाफ सपा का प्रदेशव्या‍पी प्रदर्शन

यहां बताते चलें कि गोरखपुर में बेखौफ बदमाशों ने सोमवार को लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। दिनदहाड़े असलहे से लैस बदमाशों ने पेट्रोल पंप मैनेजर को गोली मारकर 11 लाख 28 हजार की नगदी लूटी ली। घायल मैनेजर को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। तीन दिन के अंदर ही बदमाशों ने लूट की दूसरी बड़ी वारदात को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें- समाधान की जगह किसानों पर लाठियां चलवा रही योगी सरकार: अखिलेश

मामला बेलीपार थाना के महरौली इलाके का है, जहां पेट्रोल पंप मैनेजर आनंद स्वरूप मिश्रा पास के महावीर छपरा स्थित स्टेट बैंक में पैसे जमा कराने जा रहे थे। इस दौरान पहले से घात लगाए बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का बड़ा आरोप, भ्रम व भय के सहारे राजनीत कर रही योगी सरकार, DHFCL को लेकर भी बोला हमला