सपा ने की अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्षों की घोषणा, इन्हें मिली जिम्मेदारी

सपा

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभा 2024 की चुनाव की तैयारियों को लेकर समाजवादी पार्टी संगठन को मजबूत कर रही है। तीन दिन पहले सपा ने प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार किया, जिसके बाद रविवार को समाजवादी पार्टी ने अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के 16 जिला अध्यक्षों की घोषणा की है।

सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि राजकुमार संघर्षी को सोनभद्र, एसके वर्मा को चित्रकूट, लक्ष्मी रमन पासी को प्रतापगढ़, अविनाश कुमार को अंबेडकर नगर, पूरन लाल गौतम को गोंडा, डाॅ. नौरतन जाटव को मुरादाबाद, विजय पाल को बिजनौर, राजन कुमार तेजान को शामली, योगेश कुमार बिट्टू को हापुड़, दीनदयाल कर्नवाल को सहारनपुर, उज्जल प्रताप कठेरिया को फिरोजाबाद की जिम्मेदारी मिली है।

वहीं निलेश श्रीवास को बांदा, जयराम गौतम को ललितपुर का जिला अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा गौरव चक्र को फिरोजाबाद महानगर, अमक धानुक को लखनऊ महानगर, सन्नी वाल्मीकि को मुरादाबाद महानगर का अध्यक्ष बनााया गया है।

यह भी पढ़ें- सपा के बागियों ने बनाया स्वाभिमान समाजवादी मोर्चा, लगाया आरोप खून-पसीना बहाने के बदले मिला धोखा

समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल 27 सितंबर को सहारनपुर जाएगा। इस संदर्भ में मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि सहारनपुर के कांशीराम कालोनी निवासी सागर जाटव की तालाब में डूबने से हुई मौत के मामले में शोकाकुल परिवार से मिलने के लिए प्रतिनिधिमंडल को भेजा जा रहा है। इसमें समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राहुल भारती, पूर्व मंत्री संजय गर्ग, प्रदेश सचिव मांगेराम कश्यप, सहारनपुर के जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद व मो. आजम शाह तथा सुरेश त्यागी शामिल रहेंगे।

यह भी पढ़ें- #BypollResults2023: यूपी की घोसी सीट पर सपा ने मारी बाजी, भाजपा के दारा सिंह चौहान को मिली करारी हार, अन्‍य छह सीटों का भी जानें हाल