आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मई में बदले मौसम के तेवर ने कई शहरों में गर्मी की जगह गुलाबी ठंड का एहसास दिला रक्खा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी ने देश के अधिकतर हिस्सों में अगले तीन से पांच दिनों तक मौसम खराब रहने की चेतावनी जारी की है। वहीं यूपी के राजधानी लखनऊ और दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही।
मौसम विभाग ने 75 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक अगले पांच दिन में मैदानी इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है। साथ ही मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि दक्षिण पश्चिम भाग में चक्रवाती परिसंचरण से बंगाल की खाड़ी से आने वाली पुरवा हवा और अरब सागर से आने वाली दक्षिण-पश्चिम हवाओं के समागम से प्रदेश में छह मई तक मौसम के तेवर नरम रहेंगे।
यह भी पढ़ें- अचानक बदला लखनऊ का मौसम, कानपुर, वाराणसी, आगरा व अमेठी समेत यूपी के 65 जिलों में भी आंधी-बारिश का अलर्ट जारी
मौसम में आए बदलाव से दिन का तापमान 30 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। अधिकतम 11 डिग्री की गिरावट लखीमपुर खीरी में दर्ज की गई। शनिवार को यहां अधिकतम तापमान 39 डिग्री था। रविवार को पारा 28 डिग्री पहुंच गया। कानपुर का पारा 34 डिग्री से 28.5 डिग्री, गोरखपुर का 37 से 27.9 डिग्री तक पहुंचा। इसी तरह कई अन्य स्थानों के तापमान में कमी देखी गई।