आरयू ब्यूरो, लखनऊ। तूफान का असर समाप्त होने के बाद यूपी में एक बार फिर आसमान से आग बरसना शुरू हो गई है। बढ़ती गर्मी से बच्चों को हो रही परेशानी को देखते हुए रविवार को राजधानी लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार ने एक बार फिर सभी स्कूलों के समय में बदलाव किया है।
जिलाधिकारी के तरफ से जारी आदेश के मुताबिक यूपी बोर्ड के कक्षा एक से 12 तक के स्कूल अब सुबह 7.30 से दोपहर 12.30 तक खुलेंगे। इस अलावा सीबीएसई, आइसीएसई व अन्य बोर्ड के कक्षा एक से आठ तक के स्कूल सुबह 7.30 से दोपहर 12.30 तक खुलेंगे व कक्षा नौ से 12 तक के स्कूलों का अधिकतम समय 7.30 से दोपहर 02.00 बजे तक रहेगा।
यह भी पढ़ें- अचानक बदला लखनऊ का मौसम, कानपुर, वाराणसी, आगरा व अमेठी समेत यूपी के 65 जिलों में भी आंधी-बारिश का अलर्ट जारी
डीएम ने स्कूलों से आदेश का कड़ाई से पालन करवाने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ को भी निर्देश दिया है। इससे पहले डीएम सूर्यपाल गंगवार की ओर से स्कूलों में छुट्टियों को लेकर आदेश जारी किया गया था।