आरयू ब्यूरो, लखनऊ। गोसाईंगंज इलाके में सोमवार को खौफनाक घटना हो गयी। एक युवक ने अपने मासूम बेटे की गला कसकर हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी। मरने से पहले हैवान बना युवक अपनी आठ वर्षीय मासूम बेटी को भी मार देना चाहता था, लेकिन बच्ची भागकर अपनी जान बचाने में कामयाब रही। घटना के पीछे आर्थिक तंगी व पारिवारिक विवाद की बात सामने आ रही।
घटना का एक दुखद पहलू यह भी है कि युवक की पत्नी ने भी सालभर पहले ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी थी। मां के बाद बाप व भाई की मौत हो जाने के बाद परिवार में मासूम बेटी अकेली रह गयी है। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची गोसाईंगंज पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है। पुलिस ने बाप-बेटे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही अपनी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस कर रही सुसाइड नोट की जांच
पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने बताया कि पिता ने बेटे की हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली है। उसकी बेटी किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रही है। मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसका परिक्षण करने के साथ ही पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही।
सोते समय ही कर दी मासूम की केबिल से गला कस हत्या
इंस्पेक्टर गोसाईंगंज दीपक पांडेय के अनुसार प्राइवेट कारचालक विनोद यादव (42) अमेठी कस्बे में अपने छह वर्षीय बेटे श्याम सुंदर व आठ साल की बेटी मानवी के साथ रहता था। आज सुबह करीब पांच बजे विनोद ने अपने सो रहे बेटे की केबिल वाले तार से गला कसकर हत्या कर दी। इसके बाद वह बेटी मानवी की भी गला दबाकर हत्याकर करने की कोशिश करने लगा, लेकिन मानवी खुद को बचाते हुए रोते-कलपते पास में ही रहने वाले अपने चाचा के घर पहुंची और घटना की जानकारी दी। लोग भागते हुए घटनास्थल पर पहुंचे तो तार के फंदे के सहारे रोशनदान से विनोद की लाश लटक रही थी, जबकि वहीं पर बेटे का भी शव पड़ा था। दिल दहलाने वाले इस मंजर को जिसने भी देखा सहम गया। मौके पर जुटे स्थानीय लोग घटना की वजह आर्थिक तंगी व परिजनों से विनोद का विवाद होना बता रहे थे।
यह भी पढ़ें- गोमतीनगर में नेशनल शूटर ने दी जान, सुसाइड नोट में PWD की महिला इंजीनियर से पूछा, तुमनें मेरे साथ ऐसा क्यों किया
इसी बीच जानकारी पाकर मौके पर इंस्पेक्टर गोसाईंगंज दीपक पांडेय व पुलिस के अन्य अधिकारी भी पहुंच गए। छानबीन के बाद इंस्पेक्टर गोसाईंगंज ने बताया कि पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट मिला है। जिसमें पिता द्वारा पैतृक जमीन नहीं दिए जाने से दुखी होने व आत्महत्या करने की बात लिखी गयी है। जांच में यह भी सामने आया है कि करीब एक साल पहले विनोद की पत्नी राधा यादव ने भी पारिवारिक विवाद के चलते हैदरगढ़ के पास ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी थी। पुलिस शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है।