आरयू वेब टीम। टीवी इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर आ रही। बुधवार सुबह ही एक्टर नितेश पांडे के निधन की खबर ने सभी को परेशान कर दिया था। बताया जा रहा है कि बीती रात उन्हें अचानक कार्डियक अरेस्ट आने के कारण उनकी मौत हो गई। एक्टर के यूं अचानक चले जाने के कारण उनके परिवार और परिजनों समेत टीवी जगत में शोक की लहर है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि नासिक के इगतपुरी में, जहां वह एक शूटिंग के लिए गए थे, रात करीब दो बजे एक्टर को कार्डियक अरेस्ट हुआ। वह 51 वर्ष के थे। नितेश पांडे के निर्माता बहनोई सिद्धार्थ नागर ने इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने मीडिया को बताया कि, “हां आपने सही सुना। वे नहीं रहे, मेरी बहन अर्पिता पांडे सदमे की स्थिति में हैं। नितेश के पिता उनके पार्थिव शरीर को लेने के लिए इगतपुरी के लिए रवाना हुए।
यह भी पढ़ें- सुपर हिट मूवी RRR के विलेन रे स्टीवेन्सन का निधन, एसएस राजामौली ने जताया शोक
नीतीश पांडे ने 1990 में थिएटर से अपने करियर की शुरुआत की। 1995 में उन्हें पहला ब्रेक ‘तेजस’ नाम के शो में मिला था, जिसमें उन्होंने एक जासूस की भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्होंने ‘मंजिलें अपनी अपनी’, ‘अस्तित्व… एक प्रेम कहानी’, ‘साया’, ‘जस्टजू’, ‘दुर्गेश नंदिनी’ और ‘अनुपमा’ जैसे शो में काम किया। नीतीश पांडे ने फिल्म ‘ओम शांति ओम’ और ‘खोसला का घोसला’ में भी काम किया है। उनका खुद का एक प्रोडक्शन हाउस है जिसका नाम ‘ड्रीम कैसल प्रोडक्शंस’ है, जो रेडियो शो का बनाता है।