सुपर हिट मूवी RRR के विलेन रे स्टीवेन्सन का निधन, एसएस राजामौली ने जताया शोक

एक्टर रे स्टीवेन्सन

आरयू वेब टीम। साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ आई है। राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘आरआरआर में विलेन के रोल में नजर आए आयरशि एक्टर रे स्टीवेन्सन का निधन हो गया है। केवल 58 साल की उम्र में स्टीवेन्सन ने दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्टर की टीम ने रे स्टीवेन्सन के निधन की पुष्टि की है। रे स्टीवेन्सन के निधन से फिल्म इंडस्ट्री बड़ा झटका लगा है।

‘आरआरआर’ फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने ट्वीट कर एक्टर की मौत पर अपना दुख प्रकट किया है। एसएस राजामौली ने रे स्टीवेन्सन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि “शॉकिंग, इस खबर पर विश्वास ही नहीं हो रहा है। रे सेट पर अपने साथ काफी ऊर्जा और जीवंतता लेकर आए। उनके साथ काम करने में परम आनंद की अनुभूति हुई। मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।”

बता दें कि एक्टर रे स्टीवेन्सन ने एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ में गवर्नर स्कॉट बक्सटन का किरदार निभाया था, जिसे भारतीय ऑडियंस ने काफी पसंद किया। आरआरआर के अलावा रे स्टीवेन्सन ‘थोर’ और उसगके सिक्वल ‘थॉर: द डार्क वर्ल्ड’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। आयरिश एक्टर रे स्टीवेन्सन हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा हैं। रे स्टीवेन्सन की मौत से उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है।

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्टर व डायरेक्टर, सतीश कौशिक का हार्ट अटैक से निधन

दरअसल एक्टर रे स्टीवेन्सन केवल 8 साल की उम्र में अपने परिवार के साथ इग्लैंड चले गए थे। यहां आकर उनकी एक्टिंग में दिलचस्पी बढ़ी। 90 के दशक में रे ने कई सुपरहिट फिल्मों में टीवी शोज में काम किया था। हालांकि एक्टर को फिल्म ‘द थ्योरी ऑफ फ्लाइट’ से काफी लोकप्रियता मिली थी। इस फिल्म के बाद रे ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

यह भी पढ़ें- फिल्म अभिनेता व मॉडल आदित्य सिंह राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, बाथरूम में मिली लाश