आरयू वेब टीम। असम में गुवाहाटी से डिब्रूगढ़ जा रही इंडिगो की फ्लाइट में रविवार को अचानक से तकनीकी खराबी आ गई। फ्लाइट की टेक-ऑफ के कुछ मिनट के बाद ही वापस गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इस विमान में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली, भाजपा के दो विधायक प्रशांत फूकन और तेराश गोवाला सहित 150 से अधिक यात्री यात्रा कर रहे थे।
अधिकारियों के मुताबिक, फ्लाइट संख्या 6E2652 ने रविवार सुबह करीब 8.40 बजे गुवाहाटी से उड़ान भरी और करीब 20 मिनट के अंदर वापस एयरपोर्ट लौट आई। विमान के वापस लौटने की वजह तकनीकी खराबी बताई जा रही है।
गुवाहाटी में उतरने के तुरंत बाद विमान के सभी यात्रियों को उतार दिया गया और विमान को निरीक्षण के लिए भेज दिया गया। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने पुष्टि की कि विमान वापस आ गया है। हालांकि, इस मामले में अभी तक इंडिगो की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
यह भी पढ़ें- गांव में करानी पड़ी लड़ाकू हेलीकॉप्टर अपाचे की इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह
इधर, केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने बताया कि वे और बीजेपी विधायक प्रशांत फुकन और तेराश गोवाला के साथ इंडिगो की फ्लाइट में थे। गुवाहाटी के डिब्रूगढ़ हवाई अड्डे पर डायवर्ट किए जाने से पहले फ्लाइट 15 से 20 मिनट तक हवा में रही। जिसके बाद विमान के पायलट ने विमान के इंजन में खराबी की बात बताई और पायलट ने इसे वापस हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंड करा दिया।