आरयू ब्यूरो, लखनऊ/सुल्तानपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की हवाई पट्टी के पास शनिवार को वायुसेना के लड़ाकू विमान उड़ान भरते नजर आए। इस दौरान लोगों ने लड़ाकू विमान के नजारे का लुत्फ उठाया। यह आपातकालीन अभ्यास है। जिसके तहत भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान एक्सप्रेस-वे पर उतरे।
यूपी के सुल्तानपुर में वायुसेना के कई फाइटर जेट ने टच एंड गो किया। इनमें सुखोई, जगुआर, मिराज, तेजस और सी-130 जैसे एयरक्राफ्ट के साथ साथ हेलीकॉप्टर भी शामिल रहे। ये वायुसेना के युद्धक विमान 3.2 किमी लंबी एअर स्ट्रिप पर रनवे को छूकर फिर से उड़ गए। इस दौरान सुल्तानपुर जिले के आस-पास पांच किलोमीटर के एयरस्ट्रिप के क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस के गुजरने वाले वाहनों को डायवर्ट किया गया।
इसका नियमित प्रशिक्षण के हिस्से के रूप में और नागरिक व सैन्य पदाधिकारियों के बीच बढ़ते सामंजस्य की दिशा में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर विमान संचालन होता है। वहीं अभ्यास के दौरान थोड़ी मुश्किल तब आई जब एक कुत्ता एक्सप्रेस वे पर आ गया। इससे वहां मौजूद अफसरों के हाथ पांव फूल गए। कुछ ही देर में जवानों ने कुत्ते को रनवे से भगाया। इसके तुरंत बाद केएफ 118 विमान उतरा।
रक्षा पीआरओ ने एयर शो से पहले भी वायु सेना के अफसर, सिविल और सैन्य पदाधिकारियों ने सुल्तानपुर हवाई पट्टी का निरीक्षण किया। इससे पहले नौ जून को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बनी एयर स्ट्रिप पर एयरफोर्स के अधिकारी पहुंचे थे। डीएम जसजीत कौर, एसपी सोमेन वर्मा व जिले के अन्य अधिकारियों के साथ एयरफोर्स के अधिकारियों ने एयर स्ट्रिप का निरीक्षण किया था। इसके ठीक दो दिन बाद एयर स्ट्रिप का पांच किलोमीटर का एरिया ब्लॉक कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें- NH पर बनी लैंडिंग स्ट्रिप पर उतरा लड़ाकू विमान, राजनाथ-गडकरी ने किया उद्घाटन
बता दें कि लखनऊ से गाजीपुर तक बना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र के अरवल कीरी करवत में 3.2 किमी की एयरस्ट्रिप बनी हुई है। जिसका इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर विमानों के रनवे के तौर पर हो सकता है।