सुकमा के जंगल में सुरक्षाबलों ने नक्सली जनताना सरकार अध्यक्ष को किया ढेर

नक्सली
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मंगलवार को मुठभेड़ हो गई। इसमें जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है। उसकी पहचान नक्सलियों के जनताना सरकार अध्यक्ष के रूप में हुई है। सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया है।

एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। साथ ही बताया कि मुठभेड़ एराबोर थाना क्षेत्र में हुई है। जानकारी के मुताबिक, सीआरपीएफ 219वीं बटालियन और डीआरजी के जवान संयुक्त रूप से मंगलवार सुबह सर्चिंग पर निकले थे। इस दौरान भेज्जी इलाके में नक्सलियों ने अचानक हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, दो जवान शहीद

इस पर जवानों ने भी पोजिशन लेते हुए जवाबी कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है। उसे नक्सलियों के जनताना सरकार अध्यक्ष सोढ़ी दुला बताया जा रहा है।

बता दें कि 22 जून को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में एक लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। पुलिस के अनुसार समर्पण करने वाली महिला की पहचान हेमला गंगी के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें- पुलिस ने मुठभेड़ में दो टॉप नक्सली कमांडर समेत पांच को किया ढेर