आरयू ब्यूरो, लखनऊ। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में बरसात का दौर जारी रहा। लखनऊ सहित आस-पास के जिलों में कहीं कम तो कहीं ज्यादा बरसात हुई। इस बीच मौसम विभाग ने शुक्रवार को लखनऊ, गाजियाबाद समेत एनसीआर के आस-पास के जिलों में झमाझम बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के अनुसार, यूपी के अधिकतर जिलों में शुक्रवार को आसमान में काले बादल छाए रहे। वहीं, हल्की बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिलेंगी। लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। इसी के साथ, लखनऊ में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हो सकती है। गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। यहां भी झमाझम बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ें- IMD ने यूपी के 16 शहरों में जारी की अतिवृष्टि व 21 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
दरअसल मानसून टर्फ इस वक्त उत्तर के तराई की ओर बढ़ रहा है। बंगाली की खाड़ी से आती आद्र पुरवा हवा और पश्चिमी विक्षोभ के चलते चली पछुआ हवा के टकराने से मानसून के अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई हैं। आने वाली 13 जुलाई तक अच्छी बरसात होगी। यह बारिश पूरे प्रदेश को भिगोएगी। 11 जुलाई को पूरे प्रदेश में भारी से भारी बरसात होने के आसार बताए जा रहे हैं।