आरयू इंटरनेशनल डेस्क। नेपाल में मंगलवार की सुबह लापता हुआ हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है, जिसका मलबा शाम को बरामद कर लिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, हेलिकॉप्टर में सवार सभी छह लोगों की मौत हो गई है। सभी शव भी बरामद कर लिए गये हैं। दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में पांच विदेशी नागरिक सवार थे। नेपाल के खोजी दल ने दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर का मलबा बरामद कर लिया है
ये हेलीकॉप्टर आज सुबह माउंट एवरेस्ट के समीप लापता हो गया था। टीआईए के एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने उन्हें सूचना दी कि एक हेलीकॉप्टर तेज विस्फोट के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और उन्होंने दुर्घटनास्थल पर आग लगी देखी। जिसके बाद घटनास्थल पर स्थानीय पुलिसकर्मी पहुंचे।
इससे पहले दुर्घटनास्थल का पता लगाने के लिए भेजे दो हेलीकॉप्टरों को खराब मौसम के कारण लौटना पड़ा था। पुलिस अधिकारी ने कहा था कि ऐसा लगता है कि हेलीकॉप्टर पहाड़ की चोटी पर किसी पेड़ से टकरा गया है, जिस कारण यह हादसा हुआ है। राजेशनाथ बस्तोला ने कहा है कि बरामद किए गए शवों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ें- अरुणाचल प्रदेश हेलीकॉप्टर क्रैश में पांचों जवानों के शव बरामद
बता दें कि नेपाल में लापता हुए हेलीकॉप्टर में मेक्सिको के पांच नागरिक थे, हालांकि मेक्सिको के नागरिकों की पहचान अभी नहीं हुई हैं। बताया जा रहा है कि मनांग एअर के हेलीकॉप्टर 9एन-एएमवी ने सुबह दस बजकर चार मिनट पर सोलुखुंबु में सुरकी हवाई अड्डे से काठमांडू के लिए उड़ान भरी थी। उससे सुबह दस बजकर 13 मिनट पर 12,000 फुट की ऊंचाई पर अचानक संपर्क टूट गया।
टीआईए के प्रवक्ता टेकनाथ सितौला ने माय रिपब्लिका न्यूज वेबसाइट से कहा कि ऐसी जानकारी है कि मनांग एअर के हेलीकॉप्टर के लामाजुरा दर्रा पर पहुंचने के बाद से संपर्क टूट गया है, और हेलीकॉप्टर को वाइबर पर केवल ‘हेलो’ संदेश प्राप्त हुआ।