आरयू ब्यूरो, लखनऊ। प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी लोग सरकार में आएंगे तो उस समय भी बुल्डोजर चलेगा, लेकिन ये बुल्डोजर गरीबों के घरों पर नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि ये बुल्डोजर आठ मंजिला और दस मंजिला इमारतों पर चलाया जाएगा।
दरअसल सपा मुखिया आज यूपी के फतेहपुर में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। अखिलेश ने कहा कि अभी पुलिसवालों को ऑर्डर दिया जा रहा है कि दो मंजिल वाले घर गिराओ। गरीब के घर गिराओ, लेकिन जब हमारी सरकार आएगी तो यही बुलडोजर होगा। मगर इमारत एक या दो मंजिला नहीं होगी, बल्कि आठ मंजिला, दस मंजिला होगी।
वही बुलडोजर होगा, पर मंजिल…
साथ ही अखिलेश ने कहा, “पुलिस के लोग बहुत ही अनुशासन में रहने वाले लोग हैं। ये सिर्फ ऑर्डर मानते हैं और कुछ नहीं मानते, अभी ऑर्डर जो चलता है वो गरीबों के घर गिराने का है। जब समाजवादी लोग सरकार में आएंगे तो यही ऑर्डर मानेंगे, वही बुलडोजर होगा, पर मंजिल गरीब की नहीं होगी। यह बुलडोजर वाली सरकार सबसे बड़ी भू माफिया सरकार है।”
बीजेपी के लोग दरारजीवी
हमला जारी रखते हुए यूपी के पूर्व सीएम ने आगे कहा कि ये दरार पैदा करके राजनीति करते हैं। बीजेपी के लोग दरारजीवी हैं। प्रदेश को, समाज को अगर कोई सुधार सकता है तो वो समाजवादी लोग हैं। दरअसल अखिलेश यादव ‘लोक जागरण यात्रा’ के जरिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। आज वो फतेहपुर पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए सड़क पर घूम रहे जानवरों पर भी बयान दिया।
अखिलेश ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सड़क पर न जाने कितनी जगह हमारी गाड़ी सांड से टकराने से बची है। हमारे लोहिया वाहिनी के लड़कों के लिए बीजेपी वालों ने जान-बूझकर सांड भेजे जिससे उनका नुकसान हो जाए। हमारा कार्यक्रम फेल हो जाए, रथ रुक जाए। बीजेपी ने और यहां के डीएम ने मुख्यमंत्री के इशारे पर सांड सड़कों पर भेजे थे।
यह भी पढ़ें- अखिलेश का दावा, पिछड़े-दलित व अल्पसंख्यकों को भाजपा मानती है शूद्र, पूछा, कुलपतियों की नियुक्तियों में PDA को कितना दिया प्रतिनिधित्व
इसके साथ ही सपा सुप्रीमो ने यूपी के पशु मंत्री के काफिले के सामने सांड आने पर तंज कसते हुए कहा- कहीं यह साजिश तो नहीं। सांडों को कहीं से टेलीग्राम आया होगा। इसलिए उनको पता चल गया की मंत्री जी इस रास्ते से जा रहे हैं और वो पहुंच गए। अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से यह भी कहा कि बीजेपी ने 2014 से चुनाव और रणनीति और मैनेजमेंट बदल दिया है। उसी तरह की तैयारी हमलोग को करनी पड़ेगी।