आरयू वेब टीम। कर्नाटक के बेंगलुरु के संगोल्लि रायाण्ण स्टेशन पर शनिवार को उद्यान एक्सप्रेस में आग लगने से हड़कंप मच गया। दक्षिण-पश्चिम रेलवे के मुताबिक संगोल्लि रायाण्ण रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद उद्यान एक्सप्रेस में आग लगी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग पर काबू पाया। फिलहाल घटना की वजह तलाशी जा रही है।
बताया जा रहा है कि ट्रेन नंबर 11301 उद्यान एक्सप्रेस सुबह पांच बजकर 45 मिनट पर केएसआर रेलवे स्टेशन पर आज पहुंची थी। प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर खड़े होने के दौरान सुबह करीब सात बजकर दस मिनट पर ट्रेन के दो कोच से तेजी से धुंआ निकलने लगा। जिसके बाद प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब दो घंटें में आग पर काबू पा लिया।
यह भी पढ़ें- यात्रियों से भरी ट्रेन में लगी आग, मचा हड़कंप
दक्षिणी पश्चिमी रेलवे के पीआरओ अनीश हेगड़े ने मीडिया को बताया कि उद्यान एक्सप्रेस में लगी आग पर दमकल विभाग की टीम ने काबू पा लिया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना में किसी भी यात्री के हताहत होने और चोटिल होने की जानकारी सामने नहीं आई है।
साथ ही, उन्होंने बताया कि रेलवे पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे थे, जिसके बाद अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल, अभी तक आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, अधिकारी मामले की छानबीन में जुटे है।