आरयू इंटरनेशनल डेस्क। भूकंप के तेज झटके से मंगलवार को इंडोनेशिया हिल गया। बाली द्वीप में आए भूकंप झटके से दहले लोग घरों व होटलों से निकल निकल सुरक्षित स्थान पर पहुंचे। रिएक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई। भूकंप के कारण लोगों के घरों व सामानों को काफी नुकसान हुआ है, जबकी भूकंप की भयावहता को देख जनहानि की भी आशंका जताई जा रही है।
यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, इस भूकंप का केंद्र इंडोनेशिया के मातरम से करीब 201 किलोमीटर उत्तर में, धरती की सतह से करीब 518 किलोमीटर नीचे मापा गया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण इस भूकंप की तीव्रता 7.1 आंकी है। यूएसजीएस के मुताबिक, ये भूकंप इंडोनेशिया के पश्चिम नुसा तेंगारा, बंगसल के पास जमीन के भीतर 525 किमी की गहराई पर आया।
ये जानकारी यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (ईएमएससी) के हवाले से न्यूज एजेंसी ने दी। इंडोनेशिया के बाली में आज तड़के आए इस भूकंप के झटके इतने तेज थे कि घर में रखी चीजें हिलने लगी और अलमारियां में रखा सामान जमीन पर गिरने लगा। उसके बाद लोग अपने घरों से भागकर बाहर निकल आए।
यह भी पढ़ें- कोल्हापुर में आया भूकंप, घरों से निकले लोग
बता दें कि बाली के अलावा जावा आइलैंड और आसपास के क्षेत्रों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के बाद इंडोनेशिया में अफरा-तफरी मच गई। सभी लोग अपने-अपने घरों व होटलों से बाहर निकले। स्थिति नॉर्मल होने के बाद सभी के पास मैसेज भेजा गया कि सुनामी का कोई खतरा नहीं है। इसके कुछ देर बाद उसी इलाके में एक बार फिर 5.4 तीव्रता का भूकंप आया था।
वहीं पिछले साल इंडोनेशिया भूकंप के तेज झटकों से दहल उठा था। 21 नवंबर को आए 5.6 तीव्रता के भूकंप ने पश्चिम जावा में 331 लोगों की जान ले ली थी।