चीन में आया तेज भूकंप, कई इमारतें जमींदोज, गैस पाइपलाइन फटी, 21 घायल

चीन में भूकंप

आरयू इंटरनेशनल डेस्क। इन दिनों रह-रहकर आ रहे भूकंप से लोग खौफ में है। वहीं चीन में 5.5 तीव्रता के भूकंप ने बड़ी तबाही मचा दी है। भूकंप से कई इमारतें जमींदोज हो गई। जबकि दर्जनभर से अधिक लोग घायल हुए हैं। स्थिति देखकर घायलों की संख्या बढ़ने का अंदेशा है। भूकंप के बाद ऐहतियात के तौर पर ट्रेन परिचालन रोक दी गई है और राहत बचाव दल ऑपरेशन में जुट गईं।

ये भूकंप चीन के शेडोंग प्रांत में आया, जिसने भारी तबाही मचा दी। झटका इतना तेज था कि इमारतें तेजी से हिलने लगी। जान बचाने के लोग भागने लगे। मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप देर रात तब आया जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे। तभी दो बजकर 33 मिनट पर धरती हिली। भूकंप का केंद्र देझोउ में था। इसकी केंद्र की गहराई महज दस किलोमीटर थी, जिसकी तीव्रता 5.5 रही। भूकंप से 126 इमारतें जमींदोज हो गई, जबकि 21 लोगों के घायल हो गए है। फायरफाइटर्स को शहर में रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें- तेज भूकंप के झटके से हिला दक्षिण अफ्रीका का जोहान्सबर्ग

भूकंप की तीव्रता को देखते हुए ट्रेनों को रोक दिया गया। रेलवे ट्रैक का इंस्पेक्शन किया जा रहा है। सड़क मार्ग भी प्रभावित हुआ है। भूकंप का केंद्र धरती की सतरह से दस किलोमीटर नीचे था। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे का कहना है कि सरफेस से यह केंद्र ज्यादा गहराई में नहीं था। ऐसे में आशंका है कि तबाही ज्यादा हुई हो। खतरे की वजह से गैस सप्लाई भी रोकी गई है। पाइपलाइन के इंस्पेक्शन के लिए टीमें तैनात की गई है। कई क्षेत्रों में पाइपलाइन डैमेज हुआ है।

यह भी पढ़ें- अंडमान-निकोबार से उत्‍तराखंड तक भूकंप से कांपी धरती, घरों से निकले लोग