आरयू वेब टीम। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत की कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। हल्द्वानी से काशीपुर जा रहे पूर्व सीएम हरीश रावत की फॉर्च्यूनर गाड़ी डिवाईडर से टकरा गई। हादसे में हरीश रावत घायल हो गए, जबकि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
पूर्व सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि हल्द्वानी से काशीपुर को आते वक्त बाजपुर में मेरी गाड़ी थोड़ा सा डिवाइडर से टकरा गई तो थोड़े हल्के-फुल्के झटके लगे हैं, तो उसके लिए हॉस्पिटल में चेकअप करवाया और डॉक्टर्स ने सब ठीक बताया है और डिस्चार्ज कर दिया है।
साथ ही कहा कि लोगों के मस्तक पर विधाता द्वारा कुछ लकीरें बनाई जाती हैं। मेरे मस्तक पर विधाता ने संघर्ष की ही लकीर बनाई है। 2016 में उत्तराखंड में लोकतंत्र पर हमला हुआ, संघर्ष लड़ा गया। माननीय हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने लोकतंत्र बचाया।
यह भी पढ़ें- यूपी के शिक्षा मंत्री का एक्सीडेंट, भर्ती, गाड़ी के उड़े परखच्चे
वहीं बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद पुलिस ने पूर्व सीएम रावत को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर हायर सेंटर रेफर किया गया। इलाज के बाद अस्पताल से पूर्व सीएम रावत को छुट्टी दे दी गई है। गाड़ी में सवार चालक और गनर बाल-बाल बच गए। पूर्व मुख्यमंत्री रावत के सीने में दर्द है।