आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को भारत-इंग्लैंड के बीच क्रिकेट विश्व कप मैच देखने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पहुंचे। वहीं स्टेडियम की ओर जाने वाली सड़कों पर भारी जाम को लेकर अखिलेश ने योगी सरकार को मैच के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की यातायात व्यवस्था करने की उम्मीद जताई है।
इस दौरान सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में अखिलेश यादव ने कहा, “सपा ने देश के ‘स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर ’ के मानक के रूप में लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट-स्टेडियम बनाकर दिया, जहां आज वर्ल्ड कप का मैच है। आशा है उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की यातायात व्यवस्था भी करेगी, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों को कोई भी असुविधा न हो।”
साथ ही पोस्ट में मैच देखते हुए अपनी तस्वीरें पोस्ट कर अखिलेश ने कहा, ‘‘ये है सपा की बड़ी सोच का, बड़ा नजारा। सपा ने लखनऊ में सिर्फ ये स्टेडियम ही नहीं बनाया है, बल्कि लखनऊ के लोगों के लिए आय और व्यवसाय बढ़ाने का एक और नया रास्ता खोला है। इससे अप्रत्यक्ष-प्रत्यक्ष रूप से रोजगार के लाखों अवसर पैदा हुए हैं, खेल-पर्यटन को नया बढ़ावा मिला है।”
यह भी पढ़ें- मुकाबले से पहले राहुल द्रविड़ ने इकाना पिच की हटवाई घास
उन्होंने कहा, “होटल भरे हुए हैं, टैक्सी और खानपान के व्यवसाय के साथ-साथ लखनऊ की प्रसिद्ध चिकनकारी के सभी बाजार गुलजार हैं। लखनऊ की तहजीब से पर्यटक दो-चार हो रहे हैं और इकाना स्टेडियम की खूबसूरती देखकर लोग कह रहे हैं मुस्कुराइए कि आप इकाना में है।”
बता दें कि यह स्टेडियम लखनऊ में समाजवादी पार्टी की सरकार (2012-2017) के दौरान बनाया गया था। उस समय अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे और इकाना स्टेडियम उनके ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार था।