आरयू वेब टीम। बिग बॉस ओटीटी-टू के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ यूपी की नोएडा पुलिस ने संगीन मामलों में केस दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद एल्विश यादव फरार हो गया है। पुलिस ने आज खुलासा करते हुए बताया है कि एल्विश यादव नोएडा में रेव पार्टी कराता था। इस पार्टी में वह नशे के लिए प्रतिबंधित जहरीले सांपों और विदेशी लड़कियों की भी सप्लाई करता था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एल्विश के गैंग में शामिल पांच लोगों को धर दबोचा है। उनके कब्जे से नौ जहरीले सांप और जहर बरामद हुआ हैं। पुलिस के अनुसार एल्विश यादव फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।
नशे और सेक्स के धंधे में शामिल जिन पांच आरोपितों को पकड़ा है उनके पास से स्नेक वेनम समेत नौ सांप बरामद हुए हैं। इनमें पांच कोबरा सांप, एक अजगर सांप, दो दुमुही सांप (सैंड बुआ), एक रेट स्नेक (घोडा पछाड़) है। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि वे इन सांपो व स्नेक वैनम का इस्तेमाल रेव पार्टी मे नशे के लिए करते थे। स्नेक वैनम को वन विभाग की टीम ने सील किया। इस मामले में एल्विश यादव समेत छह नामजद और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अब पुलिस एल्विश यादव को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें- फिल्म प्रोड्यूसर इम्तियाज खत्री के घर-ऑफिस पर NCB की छापेमारी
पुलिस ने बताया कि इस मामले में थाना सेक्टर-49 पुलिस द्वारा वादी (पीएफए-एनिमल वेलफेयर ऑफिसर) की तहरीर के आधार पर एलविश यादव सहित छह नामजद व अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ नोएडा सेक्टर-51 स्थित बैंक्वेट हॉल में पार्टी करने और सांपों का जहर उपलब्ध कराने के संबंध में एफआइआर दर्ज कर बैंक्वेट हॉल से राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ को गिरफ्तार किया गया है।
ऐसे पकड़े गए जहर और सेक्स के सौदागर
बताया जा रहा है की मेनका गांधी से जुड़ी ऑर्गेनाइजेशन पीएफए को सूचना मिली थी कि एल्विश यादव जिंदा सांपों के साथ एनसीआर के फार्म हाउस की रेव पार्टियों में वीडियो शूट कराता है। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बारे में सूचना दी और एल्विश यादव को युवा पीढ़ी को गर्त में ढकेलने वाले इस गंदे धंधे का मास्टरमाइंड बताया। उन्होंने पुलिस को बताया कि एक मुखबिर ने एल्विश से इस बारे में कॉन्टेक्ट किया। बिग बॉस ओटीटी टू विनर ने अपने एजेंट राहुल का नंबर दिया। इसके बाद मुखबिर ने राहुल से कॉन्टेक्ट किया और पार्टी ऑर्गेनाइजकरने के लिए कहा। इसके बाद बीते दिन नोएडा के सेक्टर 51 में आरोपी प्रतिबंधित सांप लेकर पहुंचे थे। इसी दौरान रेड डालकर विन विभाग की टीम और पुलिस ने पांच आरोपितों को धर दबोचा।