आरयू वेब टीम। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतक और मोहम्मद शमी के सात विकेट की मदद से 70 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। वहीं न्यूजीलैंड की टीम 48.5 विकेट पर 327 रन बना पाई।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में चार विकेट खोकर 397 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाये। उन्होंने 113 गेंद में नौ चौको और दो छक्कों की मदद से 117 रन की शतकीय पारी खेली। ये उनका 50वां वनडे शतक है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड को पीछे कर दिया। विराट अब दुनिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
विराट के अलावा न्यूज़ीलैंड के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने 70 गेंद में चार चौको और आठ छक्कों की मदद से 105 रन की आतिशि पारी खेली। विराट और श्रेयस ने 163 (128) रन की शतकीय साझेदारी की। शुभमन गिल ने 66 गेंद आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 80 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा ने 29 गेंद में चार चौको और चार छक्कों की मदद से 47 रन की पारी खेली। केएल राहुल 20 गेंद में पांच चौको और दो छक्कों की मदद से नाबाद 39 रन की पारी खेली। शमी ने सात विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट से आज संतोष करना पड़ा।
यह भी पढ़ें- #WC2023: 302 रनों श्रीलंका फतह कर सेमीफाइनल में पहुंची इंडिया, शमी-सिराज की गेंदबाजी ने बरपाया कहर
वहीं भारत की ओर से रखे गए 398 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 48. 5 ओवर में 327 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल ने 134 रन बनाए, जबकि कप्तान केन विलियम्सन 69 रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। ट्रेंट बोल्ट एक विकेट लेने में सफल रहे।