आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मशहूर उद्योगपति सहारा श्री सुब्रत राय सहारा का गुरुवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि उनके बड़े पोते 16 वर्षीय हिमांक ने दी। इस दौरान कई मशहूर हस्तियां भैसाकुंड (बैकुंठ धाम) में मौजूद रहीं। इस बीच सहारा श्री को प्यार करने वालों की आंखें गमगीन रहीं।
पूरा बैकुंठ धाम ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, सहारा श्री आपका नाम रहेगा’ के नारों से गूंज उठा। लोग सहारा श्री जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। अंतिम यात्रा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस नेता राज बब्बर, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी सहित फिल्म जगत की हस्तियां भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- स्पेशल प्लेन से लखनऊ पहुंचा सुब्रत रॉय का पार्थिव शरीर, सहारा शहर में अंतिम दर्शन को लगी लाइन
इसके पहले सहारा शहर में उनके अंतिम दर्शन के लिए वीआईपी व सहारा कर्मचारियों का जमावड़ा लगा रहा। वहीं सुब्रत रॉय की पत्नी स्वप्ना रॉय और बेटे सुशांतो रॉय और सीमांतो के विदेश में होने के कारण अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके।
बता दें कि मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में गत दिवस सुब्रत रॉय का 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। वह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे। चार्टर प्लेन के जरिये उनका पार्थिव शरीर कल लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाईअड्डे पर शाम 4.10 बजे लाया गया।