आरयू ब्यूरो, लखनऊ। योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में साथ लाख 36 हजार 437 करोड़ 71 लाख रुपए का बजट पेश किया है। इस बजट को लेकर बसपा अध्यक्ष मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह बजट पार्टी के चुनावी हित का ज्यादा और व्यापक जनहित व जनकल्याण का कम है।
मायावती ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिता अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर कहा कि यूपी सरकार द्वारा आज सदन में पेश वर्ष 2024-25 का बजट पार्टी के चुनावी हित का ज्यादा व व्यापक जनहित एवं जनकल्याण का कम लगता है। सरकार की विभिन्न घोषणाएं, वादे और दावे अपनी जगह, किन्तु क्या विकास संबंधी सरकार के पिछले सारे वादे पूरे हो गये हैं, इसका भी मूल्यांकन जरूरी।
वादे का सही से अनुपालन जरूरी
वहीं अपने दूसरे पोस्ट में कहा कि यूपी सरकार सर्वसमाज के हित, विकास व कानून-व्यवस्था के सम्बंध में जितने भी दावे और वादे बजट में करती है उसका सही से अनुपालन जरूरी तभी राज्य के लोगों की अपार गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ापन आदि दूर हो पाएगा, जिसका फिर सीधा प्रभाव देश के विकास व यहां के लोगों की उन्नति पर पड़ेगा।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार ने पेश किया सात लाख 36 हजार करोड़ का बजट, जानें इसकी खास बातें
बता दें कि यूपी की योगी सरकार के बजट 2024-25 में प्रमुख योजनाओं के आवंटन की बात की जाए तो इसमें सर्व शिक्षा अभियान को 21310 करोड़, पेंशन(सामाजिक क्षेत्र) को 12620 करोड़, जल जीवन मिशन को 22000 करोड़, मनरेगा को 5060 करोड़, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को 3695 करोड़, पीएम ग्राम्य सड़क योजना को 3668 करोड़, पीएम आवास योजना (ग्रामीण) को 2441 करोड़, पीएम आवास योजना (शहरी) को 3948 करोड़, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) को 4867 करोड़, स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) को 2708 करोड़, समेकित बाल विकास योजना को 5129 करोड़ और अमृत 2.0 के लिए 4500 करोड़ का प्रावधान है।