आरयू वेब टीम। चमकती स्किन तो हर कोई चाहता है। खासकर महिलाएं ऐसा चाहती हैं कि उनकी स्किन हमेशा दमकती रहे और उम्र का कोई निशान उनके चेहरे पर न पड़े। इसके लिए महंगे से महंगी क्रीम, सीरम और मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करतीं हैं, लेकिन कई बार सही नतीजे नहीं निकलते हैं। हमारे स्किन को कैमिकल्स की नहीं, बल्कि ऐसे नेचुरल इंग्रेडिएंट्स की जरूरत होती है, जो चेहरे को भीतर से पोषण देता है। आज हम आपको ऐसे एक सिरम बताने जा रहे हैं जो चावल से तैयार होता है। इसके फायदे आपको चौंका देंगे।
दरअसल चावल को पानी में भिगोने के बाद जो स्टार्च बचता है, उसे ही चावल का पानी कहते हैं। इसमें इनोसिटोल और फेरुलिक एसिड पाया जाता है, जो स्किन और बालों के लिए फायदेमंद हो सकता है। इनोसिटोल या विटामिन बी8 एक तरह का प्राकृतिक शुगर है। यह त्वचा को खूबसूरत बनाता है, सीबम स्राव को कम कर सकता है। इससे उम्र बढ़ने वाले कई लक्षण कम हो सकते हैं। फेरुलिक एसिड विटामिन सी और ई के लिए एंटीऑक्सीडेंट है, जो कोशिकाओं में हानिकारक फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचा सकता है। इससे स्किन जवां और खिली-खिली नजर आती है।
चावल के पानी से नेचुरल सीरम बनाने का तरीका
सीरम बनाने के लिए सबसे आपको रात के वक्त एक कप चावल को एक गिलास पानी में भिगोकर रख देना है।
सुबह उठकर इस चावल के पानी को छानकर एक जार में रख लें।
अब इस चावल वाले पानी में दो चम्मच एलोवेरा का फ्रेश जेल और दो विटामिन ई के कैप्सूल डालें और मिक्स कर लें। आपका नेचुरल सीरम तैयार है।
इस सीरम को आप एक स्प्रे बोतल में भरकर रख लें और रात को चेहरा धोने के बाद इसे फेस पर स्प्रे करें।
इस सीरम के इस्तेमाल से महज 15 दिनों के अंदर आपको असर नजर आएगा। इस सीरम से चेहरे पर चमक आएगी और स्किन को पोषण मिलेगा।
यह भी पढ़ें- बारिश में निकल आते हैं चेहरे पर मुंहासे, तो अपनाएं ये तरीका, मिलेगी इनसे निजात
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। राजधानी अपडेट इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।