आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 17 मार्च को आयोजित होने वाली यूपी पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया है। अब परीक्षा जुलाई महीने में होने की संभावना है। 17 मार्च 2024 को पीसीएस प्रारंभिक का एग्जाम प्रस्तावित था, लेकिन आज आयोग की तरफ से नॉटिफिकेशन जारी कर इस हाई प्रोफाइल परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है।
आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार विज्ञापन संख्या ए-1/ई-1/2024 दिनांक 01-01-2024 के अन्तर्गत विज्ञापित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा०) परीक्षा-2024 के संदर्भ में एतद्वारा सूचित किया जाता है कि आयोग द्वारा प्रश्नगत परीक्षा 17 मार्च, 2024 को प्रस्तावित थी, उक्त परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती है।
यह भी पढ़ें- पेपर लीक होने की चर्चा के साथ ISC Board केमिस्ट्री का पेपर रद्द
दरअसल पीसीएस के 220 पदों के लिए 5.74 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा का पेपर लीक और एग्जाम रद्द होने के बाद आयोग के लिए पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित करना बेहद चुनौतिपूर्ण माना जा रहा था।
बता दें कि आरओ एआरओ पेपर रद्द किए जाने के बाद आयोग के परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी को हटा दिया गया है। इसके बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव ने पेपर लीक प्रकरण में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में एफआइआर दर्ज कराई।