आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी की 80 सीटों के लिए सात चरणों में लोकसभा के चुनाव होंने है। इसके लिए समाजवादी पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारना शुरू कर दिया है। लोकसभा सीट के लिए मुरादाबाद सपा के लिए खास सीट रही, लेकिन इस सीट पर इस बार विवाद देखने को मिला। सपा ने पहले अपने कद्दावर नेता एसटी हसन के नाम की घोषणा की और उन्होंने अपना नामांकन भी भर दिया। इसके बाद सपा ने रुचि वीरा को भी इस सीट से टिकट दे दिया।
इस सीट पर सपा उम्मीदवारों को लेकर ही विवाद उभरा, लेकिन अब ये फाइनल हो गया है कि अब रुचि वीरा ही इस सीट पर सपा की अधिकृत उम्मीदवार होंगी। रुचि वीरा के द्वारा दाखिल किए गए नामांकन पर डीएम मानवेंद्र सिंह का कहना है, “…हमनें डॉ. एसटी हसन द्वारा दाखिल किए गए फॉर्म को रद्द कर दिया है और एक नया फॉर्म दाखिल किया गया है।”
यह भी पढ़ें- सपा ने दो और सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, बिजनौर से बदला प्रत्याशी
मुरादाबाद लोकसभा सीट से पूर्व में घोषित प्रत्याशी एसटी हसन का टिकट कट गया है और रुचि वीरा को ये टिकट दिया गया है, फिलहाल रुचि वीरा अधिकृत उम्मीदवार होंगी।” वहीं रामपुर लोकसभा सीट से सपा के अधिकृत प्रत्याशी मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी होंगे।
यह भी पढ़ें- संभल समेत छह लोकसभा सीटों पर सपा ने घोषित किए उम्मीदवार, एक प्रत्याशी का कटा टिकट