सपा छोड़ समर्थकों संग कांग्रेस में शामिल हो बोले उज्जव रमण सिंह, भाजपा को राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस ही हरा सकती

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं के दल बदलने का दौर जारी है। इस बीच  प्रयागराज की करछना से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री उज्जवल रमण सिंह सपा का दामन छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए। मंगलवार को सपा नेता उज्जवल रमण सिंह अपने समर्थकों के साथ राजधानी लखनऊ के कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे। जहां कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय ने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।

कांग्रेस में शामिल होने के बाद उज्जवल रमण सिंह ने कहा कि उन्हें अभी प्रयागराज से टिकट का कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है। मेरे टिकट पर कांग्रेस नेतृत्व निर्णय लेगा। उन्होंने कहा कि मुझ पर सपा मुखिया अखिलेश जी का आशीर्वाद है और नेताजी मुलायम सिंह यादव से हमारे पारिवारिक संबंध रहें है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा को राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस ही हरा सकती है, इसीलिए हम कांग्रेस में शामिल हुए हैं।

आज संविधान खतरे में है इसीलिए…

रमण सिंह ने कहा कि सपा और कांग्रेस दोनों दलों के शीर्ष नेतृत्व के फैसले पर प्रयागराज में चुनाव जिताने का काम करूंगा। आज संविधान खतरे में है इसीलिए प्रयागराज में बीजेपी को हराने के लिए हम सभी इकठ्ठा हुए है। मुझे पूरी उम्मीद है कि बाबू रेवतीरमण जी के आशीर्वाद से मैं लड़कर सफलता हासिल करूंगा।

वहीं उन्होंने सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ अखिलेश यादव का भी धन्यवाद दिया। इस दौरान सीएलपी लीडर आराधना मिश्रा मोना समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और उज्जवल रमण सिंह के समर्थक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए विधायक जय प्रकाश पटेल

बता दें कि सपा नेता उज्जवल रमण सिंह समाजवादी पार्टी के पूर्व लोकसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह के बेटे हैं। प्रयागराज में पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह का काफी वर्चस्व है। वहीं रेवती रमण सिंह समाजवादी पार्टी की स्थापना के समय से ही पार्टी से जुड़े हुए हैं। यही वजह है कि समाजवादी पार्टी प्रयागराज में एक मजबूत पार्टी मानी जाती है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने जारी की खरगे व राहुल-प्रियंका समेत UP के 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट