आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन्हें यादकर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। इस दौरान मायावती ने विरोधियों को निशाने पर लेते हुए कहा कि संकीर्ण चुनावी स्वार्थ के लिए बाबा साहेब का जितना दिखावटी सम्मान उतना ही ज्यादा उनके अनुयाइयों की उपेक्षा व तिरस्कार जातिवादी पार्टियों व उनकी सरकारों की सच्चाई है। जिसके छलावे से सावधानी बहुत जरूरी है ।
अपने जारी एक बयान में बसपा प्रमुख ने कहा वैसे तो देश में हो रहे 18वें लोकसभा आमचुनाव के कारण संविधान निर्माता बोधिसत्व भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का जन्मदिन बसपा द्वारा देशभर में सामूहिक तौर पर परम्परागत धूमधाम से नहीं मनाकर केवल अपने-अपने तौर पर ही मनाया। बसपा मुखिया ने कहा जातिवादी पार्टियों की यहां अब तक रही सरकारों में न केवल उनके कल्याणकारी संविधान को उसकी मंशा के हिसाब से सही से लागू नहीं करके उसकी उपेक्षा गरीब व बहुजन विरोधी काम लगातार किया है, बल्कि षडयंत्र करके इन वंचितों के सरकारी नौकरी व शिक्षा में आरक्षण सहित इनके हित व कल्याण के कानूनी व संवैधानिक अधिकारों को भी धीरे-धीरे एक-एक करके निष्क्रिय व निष्प्रभावी बना दिया है।
यह भी पढ़ें- नजीबाबाद की घटना पर मायावती ने कहा, सरकार करे सामंती तत्वों पर कठोर कार्रवाई
वहीं कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए मायावती ने कहा कांग्रेस का ‘गरीबी हटाओं’ का नारा सही नीयत व नीति के अभाव में केवल चुनावी स्लोगन बनकर पूरी तरह से विफल रहा और अब बहुजनों का यही बुरा हाल वर्तमान में भाजपा सरकार में भी हो रहा है जब देश में खासकर आसमान छूती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ापन का अभिशाप लोगों के जीवन को बद से बदतर बना रहा है, जबकि सरकार की गलत नीति व कार्यक्रमों के कारण केवल कुछ मुट्ठी भर अमीरों की अमीरी लगातार बढ़ती जा रही है, हालांकि बाबा साहेब की सोच व उनका संविधान देश में पूंजीपतियों का नहीं बल्कि देश की सम्पत्ति/पूंजी में विकास सुनिश्चित करना चाहता है ताकि इसका लाभ सभी को बराबरी के साथ मिलकर देश की गरीबी व पिछड़ापन दूर हो।
इसीलिए यह लोकसभा चुनाव वह सही समय है जब देश व जनहित की इन जरूरी बातों को ध्यान में रखकर ही वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करें ताकि देश में सही संवैधानिक सोच वाली बहुजन हितैषी परमपूज्य बाबा साहेब डा. अम्बेडकर के सोच वाली कल्याणकारी सरकार बन सके, यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
यह भी पढ़ें- आकाश आनंद ने कहा, बाबरी मस्जिद बनेगी तो साथ खड़ी होगी बसपा