आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। नोटबंदी को लेकर आज एक बार फिर कांग्रेस ने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर हमला बोला। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने कहा कि नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था को हुए व्यापक नुकसान, बढ़ती बेरोजगारी, नोटबंदी के दौरान आम जनता द्वारा दी गयी कुर्बानी, विकास ठप होने को लेकर नोटबंदी के एक वर्ष पूरा होने पर कांग्रेस उत्तर प्रदेश सहित देश भर में आने वाले आठ नवंबर को ‘काला दिवस’ मनाएगी।
प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी देश की जनता से नोटबंदी का फायदा दिखने के लिए 50 दिन का समय मांगने और फायदा न दिखने पर इतने बड़े पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा देश के किसी भी चौराहे पर जनता द्वारा सजा दिए जाने के झूठे और फर्जी दावे के विरोध में कांग्रेस आठ नवंबर को दिन में बैठकें, नुक्कड़ सभाएं करके नोटबंदी से होने वाले नुकसान के बारे में आम जनता को जागरूक करने के अलावा प्रधानमंत्री द्वारा जनता के साथ किए गए विश्वासघात के लिए देश से माफी मांगने के लिए पुरजोर मांग करेंगे। साथ ही नोटबंदी के चलते इस दौरान जान गंवाने वाली जनता के लिए मोमबत्ती जुलूस निकालकर प्रार्थना की जाएगी।
यह भी पढ़ें- नोटबंदी से छिन गया 60 लाख लोगों के मुंह का निवाला: सर्वे
वहीं नोटबंदी के दौरान बलिदान देने वाले परिवारों को 25-25 लाख रूपये आर्थिक मुआवजा प्रदान करने व परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने की मांग करेगी। इसके अलावा यदि मृतक परिवार की बेटी की शादी है तो उसकी पूरी व्यवस्था सरकार की ओर से कराए जाने से संबंधित प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपेगी।
यह भी पढ़ें- बोले अखिलेश, ‘मोदी ने नोटबंदी के लिए देश को किया गुमराह’