आरयू ब्यूरो
आजमगढ़। पूर्वांचल पर कब्जा जमाने के लिए आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में ताबड़तोड़ सात जनसभाएं कर भाजपा-बसपा पर चौतरफा हमला बोला। सीएम ने कहा मोदी ने नोटबंदी के लिए देश को गुमराह किया है। पीएम जहां चाहे आकर बहस कर लें, नोटबंदी से आर्थिक संकट और सामाजिक अव्यवस्था पैदा हुई है। इससे नौकरिया छिन गई। अलग-अलग राज्यों से बेकारी के शिकार नौजवान अपने राज्यों में वापस लौट आए हैं।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम मन की बात पर निशाना साधते हुए कहा कि हमेशा उन्होंने मन की बात की, लेकिन काम की बात कभी नहीं की। पीएम ने कहा थाने से पुलिस चल रही है। पीएम साहब को किसी ने बताया ही नहीं कि थाने के साथ -साथ यूपी 100 से भी पुलिस चल रही है। उन्होंने जनता से पूछा बताओं यूपी 100 की तरह देश में कहीं और व्यवस्था है? आने वाले वक्त में एक से डेढ़ हजार गाड़ी पुलिस में और बढ़ाने जा रहे है।
गठबंधन की तारीफ करते हुए अखिलेश बोले कि हम पूरा चुनाव अपने काम पर लड़ना चाहते हैं। हमारे काम में कभी भेदभाव नजर नहीं आया। कांग्रेस के साथ आने से भारी बहुमत की सरकार बनना तय है। मतदाताओं का सपा-कांग्रेस के प्रति उत्साह और जोश देखते हुए दुबारा सरकार के सत्ता में आने के संकेत स्पष्ट है।
केंद्र सरकार की नाकामी गिनाते हुए सपा मुखिया ने कहा कि अब तो पीएम साहब ने आजमगढ़ से किनारा कर लिया। तीन साल में कोई काम बताने की हिम्मत नहीं बीजेपी नेताओं में। मऊ, गोरखपुर में भी कोई काम नहीं किया।
पीएम ने आरोप लगाया कि जहां-जहां चुनाव हो चुका है वहां बिजली नहीं हैं हम कह रहे है पहले चरण की सीटों पर प्रधानमंत्री पता कर लें बिजली आ रही है या नहीं। सच बोलने के लिए पीएम गंगा मइया की कसम खाते है। मोदी खाएं गंगा मां की कसम की काशी में बिजली आ रही है या नहीं 24 घंटे।
बुआ हमारी कभी भी मना सकती है रक्षाबंधन
बसपा सुप्रीमो मायावती पर हमला करते हुए अखिलेश ने कहा कि बसपा इस बार दूर-दूर तक लड़ाई में नहीं है। बुआ आजकल बस मीडिया में आने के बहाने ढ़ूंढ रहीं है। इनसे सावधान रहने की जरुरत है। पूर्व में बसपा के भाजपा से किए गए गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए अखिलेश ने कहा कि है तो वह हमारी बुआ लेकिन भाजपा से कभी भी रक्षाबंधन मना सकती है। बसपा को आज एक बार फिर अखिलेश यादव ने पत्थरों वाली सरकार बताया।