आरयू वेब टीम। राजधानी दिल्ली और नोएडा समेत दर्जनों स्कूल को बुधवार सुबह-सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद दिल्ली में हड़कंप मच गया है। इन स्कूलों में बम होने की धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई। बम की धमकी मिलने के बाद मौके पर बम निरोधी दस्ता, दिल्ली पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद एहतियातन बच्चों को बाहर निकाला गया। फिलहाल स्कूल की इमारत में तलाशी अभियान चलाया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह राजधानी दिल्ली के कई स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले हैं, जिनमें स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। दिल्ली के द्वारका में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) और पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित मदर मैरी स्कूल में भी बम की धमकी मिली है। वहीं, संस्कृति स्कूल और पुष्प विहार स्थित एमिटी स्कूल को भी ईमेल के जरिए धमकी दी गई है।
फिलहाल तलाशी अभियान चलाया गया। एहतियात के तौर पर बच्चों को बाहर निकाला गया। जिन स्कूलों को धमकी मिली है, उन स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। मौके पर पुलिस और बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है। जिन स्कूलों में बम की धमकी दी गई उनमें नोएडा के सेक्टर 30 स्थित डीपीएस, नोएडा के सेक्टर 122 स्थित डीपीएस और ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क पांच स्थित डीपीएस के अलावा अन्य स्कूल शामिल हैं।
स्कूल की तरफ से अभिभावकों को प्रिंसिपल कार्यालय की तरफ से भेजे गए संदेश में बताया गया है कि स्कूल को एक ईमेल प्राप्त हुआ है, जिससे छात्रों की सुरक्षा को खतरा है। एहतियात के तौर पर हम छात्रों को तुरंत घर वापस भेज रहे हैं। निजी यात्री कृपया अपने बच्चे को यथाशीघ्र संबंधित गेट से स्कूल परिसर से लेने की व्यवस्था करें।
इस संबंध में दक्षिण पश्चिम दिल्ली डीसीपी रोहित मीणा ने कहा कि सुबह करीब 4:15 बजे कई जगह एक ही मेल कंटेंट ईमेल किया गया। हमने सभी जगह चेकिंग कराई, सभी बच्चे अपने घर चले गए हैं और सभी स्कूलों में चेकिंग की गई है। ईमेल की जांच की जा रही है।
ये कुछ स्कूलों के नाम-
- डीपीएस नोएडा सेक्टर 30
- डीपीएस ग्रेटर नोएडा
- मदर मैरी, मयूर विहार
- संस्कृति,चाणक्यपुरी
- डीएवी स्कूल श्रेष्ठ विहार
- एमिटी साकेत
- स्प्रिंगडेल्स पूसा रोड
- श्री राम वर्ल्ड स्कूल द्वारका
- सेंट थॉमस चावला
- जीडी गोइंका, सरिता विहार
- सचदेवा ग्लोबल स्कूल द्वारका
- डीएवी विकासपुरी
- बीजीएस इंटरनेशनल स्कूल द्वारका
- रामजस आरके पुरम
- एनकेबीपीएस, रोहिणी
- प्रिय विहार हिलवुड्स अकादमी स्थित है
- रेयान इंटरनेशनल स्कूल
- एलकॉन इंटरनेशनल, मधू विहार
- अल्चोन पब्लिक स्कूल मयूर विहार
- सेंट थॉमस करोल बाग
- बाल भारती स्कूल पूसा रोड