आरयू ब्यूरो, लखनऊ। जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को बड़ा झटका लगा है। बसपा मुखिया मायावती ने जौनपुर सीट से धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी का टिकट काट दिया है। इस सीट पर बसपा ने अब अपना उम्मीदवार बदलते हुए पुराने सांसद पर फिर से भरोसा जताया है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने श्रीकला की जगह श्याम सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया है। बसपा से टिकट मिलने के बाद श्याम सिंह ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि बहनजी ने मुझ पर इतना भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि वो बहुत साधारण ढंग से ही अपना नामांकन भरने जाएंगे। श्याम सिंह ने बताया कि, आज एक बजे से पहले मेरा सिंबल आ जाएगा। हम बहुत साधारण ढंग से नामांकन भरेंगे।
साथ ही कहा कि मुझे टाइम कम मिला कि मैं सौ-डेढ़ सौ गाड़ियां जुटा पाता, लेकिन अगर मिल भी जाता तो भी मैं बहुत सरल ढंग से अपना नामांकन करने जाता। पहले मैं खुद चुनाव लड़ने का इच्छुक नहीं था। उस वक्त मैंने खुद कहा था कि मैं अगला चुनाव नहीं लड़ूंगा, बशर्ते कि कोई आदमी मुझ पर इतना भरोसा जताए और जोर देकर कहे कि चुनाव लड़ना है।
यह भी पढ़ें- मायावती ने जौनपुर लोकसभा सीट से अपहरण मामले में सजा काट रहे धनंजय सिंह की पत्नी को दिया टिकट
दरअसल, बीते दिनों से श्रीकला रेड्डी का टिकट काटे जाने की अटकलें तेज थीं, लेकिन अब सोमवार को इन अटकलों पर बसपा ने विराम लगाते हुए अपना उम्मीदवार बदल दिया है, हालांकि अभी तक इस पूरे मामले पर धनंजय सिंह और उनकी पत्नी के तरफ से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
गौरतलब है कि बीते दिनों ही श्रीकला सिंह ने अपना नामांकन किया था। उसी दिन धनंजय सिंह भी जेल से बाहर आए थे, लेकिन वो नामांकन में शामिल नहीं हो पाए थे।
यह भी पढ़ें- चुनाव से पहले धनंजय सिंह जेल से रिहा, पत्नी के लिए करेंगे प्रचार