गोमतीनगर फ्लाईओवर पर चलती कार में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

चलती कार में लगी आग
चलती कार में लगी आग।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। गोमतीनगर में शुक्रवार को एक हादसा होने से बच गया। फ्लाईओवर पर चलती कार में अचानक से आग लग गई। लपट व धुआं निकलता देख चालक ने कूदकर जान बचाई। चंद मिनट में आग धू-धूकर जलने लगी। हालांकि, राहगीरों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया।

एफएसओ गोमतीनगर ने बताया कि शुक्रवार शाम विभूतिखंड अंतर्गत लोहिया पार्क से लोहिया संस्थान जाने वाले फ्लाईओवर पर एक कार में अचानक से आग लग गई। सड़क पर कार को धू-धू जलता देख यातायात बाधित हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने फौरन दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची गोमतीनगर फायर स्टेशन से दो गाड़ियों ने यातायात रोक आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें- खनिज भवन में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

फिलहाल, किन कारणों से चलती कार में आग लगी है। इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। दमकल विभाग की मानें तो पूर्व में भी कई वाहनों में आग लग चुकी है। इन सभी घटनाओं की जांच की गई, जिसमें आग लगने का कारण वाहनों की वायरिंग में शार्ट सर्किट पाया गया हैं। साथ ही कहा कि सभी ने कंपनी से आई फिटिंग के साथ छेड़छाड़ की है। इसके कारण भी गाड़ियों में आग लग रही है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ सिविल कोर्ट के बाहर पार्किंग में लगी आग, दर्जनों मोटरसाइकिल जली, वकीलों में गुस्‍सा