आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। मुख्यमंत्री आवास पर आज उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक तमंचा व कारतूस लेकर योगी आदित्यनाथ से मिलने जा पहुंचा। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही सिरफिरा युवक तमंचा कनपटी पर लगाकर मुख्यमंत्री से नहीं मिलने देने पर खुद को गोली मार लेने की धमकी देने लगा।
सीएम आवास पर इस तरह की धमकी के बाद हरकत में आएं सुरक्षाकर्मियों ने युवक को दबोच कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने युवक के पास से तमंचा के अलावा दो कारतूस भी बरामद किया है। वहीं पांच कालीदास तक युवक के असलहा लेकर पहुंचने से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बाराबंकी जिले का निवासी प्रमोद सोनी अपनी फरियाद लेकर एक बैग के साथ मुख्यमंत्री से मिलने सीएम आवास पर पहुंचा था। सुरक्षाकर्मी उसकी तलाश के लिए आगे बढ़े तो प्रमोद बैग से असलहा निकालते हुए अपनी कनपटी पर सटाकर जान देने की बात करने लगा।
यह भी पढ़ें- गोमतीनगर में रिटायर्ड IAS अधिकारी एसपी सिंह के घर असलहे से लैस बदमाशों का धावा
इसके बाद भी सुरक्षकर्मियों को हरकत में आता देख प्रमोद ने उन पर भी असलहा तानकर गोली चलाने की धमकी दी। हालांकि किसी अनहोनी से पहले मुस्तैद सुरक्षाकर्मियों ने प्रमोद को दबोचने के साथ ही गौतमपल्ली पुलिस को सौंप दिया।
ससुरालवालों से जान का खतरा, पत्नी कर रही प्रताडि़त
प्रमोद ने मीडियाकर्मियों को बताया कि उसकी शादी हो चुकी है और पत्नी दहेज प्रताड़ना के झूठे मामले में उसें फंसाकर प्रताडि़त कर रही है। इसके अलावा ससुरालवालों की ओर से उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
इसी मामले में इंसाफ मांगने के लिए योगी जी से मिलना चाहता था। प्रमोद ने कहा कि उसका कसूर सिर्फ इतना है कि वह अवैध असलहे के साथ आया था, उसने खाली तमंचा अपनी कनपटी पर लगाया था, जबकि दो कारतूस उसने जेब में रखे थे।
एसओ गौतमपल्ली अंबर सिंह ने बताया कि प्रमोद का पूरा प्रकरण जानने के लिए बाराबंकी पुलिस के अलावा उसके ससुरालवालों और घरवालों से संपर्क किया जा रहा है। साथ ही उसके पास तमंचा कहां से आया इसका पता लगाने के अलावा अन्य बिन्दुओं पर भी गहराई से छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़ें- प्रॉपर्टी डीलर ने पत्नी को गोली से उड़ाया, डेढ़ साल पहले की थी लव मैरिज