आरयू वेब टीम। लखनऊ से भाजपा सांसद व केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को रक्षा मंत्री का कार्यभार संभाला। इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की प्राथमिकता मजबूत और आत्मनिर्भर रक्षा विनिर्माण के साथ एक मजबूत, ‘आत्मनिर्भर’ सरकार विकसित करना होगी। सरकार रक्षा क्षेत्र में निर्यात को बढ़ावा देने का प्रयास करेगी और अगले पांच वर्षों में 50,000 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा गया है। पीएम मोदी ने मुझे फिर से रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी है।
राजनाथ ने कहा कि हम डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग में आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं। हमने 21,000 करोड़ रुपये से अधिक के रक्षा उपकरण निर्यात किए हैं। हमारा लक्ष्य अगले पांच में इस आंकड़े को 50,000 करोड़ रुपये तक ले जाना है। सिंह ने कहा कि हमें अपनी तीन सशस्त्र सेनाओं, भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना पर गर्व है।
यह भी पढ़ें- यूपी से राजनाथ सिंह-जयंत चौधरी समेत इन मंत्रियों को मोदी की कैबिनेट में मिले अहम विभाग
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने एक जून, 2019 को पहली बार रक्षा मंत्रालय के प्रमुख की जिम्मेदारी संभाली थी। दस जुलाई, 1951 को उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में जन्मे सिंह ने गोरखपुर विश्वविद्यालय से। भौतिकी में स्नातकोत्तर किया और पेशे से शिक्षक थे।