आरयू वेब टीम। मेटा ने सोमवार को अपने एआइ टूल मेटा एआइ को भारत में भी लॉन्च कर दिया है। मेटा एआइ भी ओपनएआइ के चैटटूल चैटजीपीटी की तरह ही है। इससे आप तमाम तरह के सवाल पूछ सकते हैं। साथ ही आप इससे एआइ इमेज भी बनवा सकते हैं। मेटा एआइ का सपोर्ट फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और मेटा एआइ सहित कई प्लेटफॉर्म पर अपने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी असिस्टेंस (एआई) को रोलआउट करने करने की घोषणा कर दी हैं। इसे लेटेस्ट लामा तीन लार्ज लैंग्वेज मॉडल के साथ बनाया गया है।
एआई असिस्टेंट एक दर्जन से ज्यादा देशों में पहले से ही फ्री में उपलब्ध है। अब भारत के भी लाखों यूजर्स अपने काम को पूरा करने के लिए, किसी टॉपिक पर जानकारी प्राप्त करने और कंटेटं क्रिएटर करने के लिए फीड, चैट और अन्य ऐप्स में मेटा एआई का इस्तेमाल कर सकते हैं। मेटा के अनुसार, मेटा एआई को रोजाना की गतिविधियों को मैनेज करने से लेकर क्रिएटवी को बढ़ावा देने तक, कई तरह के कामों में यूजर की मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है।
भारत में इसके शुरू होने के साथ, यूजर अब अपने पसंदीदा ऐप को छोड़े बिना काम पूरा करने, नए विषय सीखने, कंटेंट बनाने और सबसे जरूरी चीजों से जुड़ने के लिए इसकी क्षमताओं का फायदा उठा सकते हैं। व्हाट्सएप, फेसबुक, मैसेंजर और इंस्टाग्राम में मेटा एआइ का इंटीग्रेशन इसे अविश्वसनीय रूप से बहुमुखी बनाता है। उदाहरण के लिए, दोस्तों के साथ नाइट आउट का प्लान बनाना आसान हो सकता है, इसके लिए व्हाट्सएप ग्रुप चैट में मेटा एआइ से शानदार व्यूज वाले और वेगन रेस्तरां रिकमेंड करने के लिए कह सकते हैं।
साथ ही अगर आप वीकेंड पर कहीं घूमने जा रहे हैं, तो मेटा एआइ आपकी रोड ट्रिप के दौरान रुकने के लिए कौन सी जगह अच्छी है? यदि आप किसी टेस्ट की तैयारी कर रहे हैं तो मेटा एआइ से वेब पर मल्टीपल चॉइस टेस्ट के बारें में पूछ सकते हैं। इसके अतिरिक्त, यदि आप एक नए अपार्टमेंट में जा रहे हैं, तो मेटा एआइ आपके फर्नीचर की खरीदारी के लिए एआइ-निर्मित मूड बोर्ड बनाकर आपके आदर्श सौंदर्य को देखने में आपकी मदद कर सकता है।
यह भी पढ़ें- फर्जी-डीपफेक मैसेज की कर सकेंगे शिकायत, WhatsApp लॉन्च करने जा रहा हेल्पलाइन सर्विस
ये यूजर्स द्वारा फेसबुक फीड को भी बेहतर बनाता है। अपने फीड को स्क्रॉल करते समय, आप मेट एआइ से उन पोस्ट के बारे में अधिक जानकारी मांग सकते हैं जो आपकी नजर में आती हैं। एक खास विशेषता इसकी “कल्पना” क्षमता है, जो टेक्स्ट-टू-इमेज जनरेशन की सुविधा देती है। अपनी बातचीत में “कल्पना” शब्द का उपयोग करके, आप अनूठी इमेज बना और साझा कर सकते हैं। यदि आपको कोई इमेज विशेष रूप से आकर्षक लगती है, तो आप मेटा एआइ से उसे एनिमेट करने या नए संकेतों के आधार पर संशोधित करने के लिए भी कह सकते हैं।