उपचुनाव में यूपी की सभी दस विधानसभा सीटों पर उम्‍मीदवार उतारेगा ओवैसी व पल्‍लवी का PDM

पीडीएम
बैठक को संबोधित करतीं पल्‍लवी पटेल।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/प्रयागराज। यूपी में विधानसभा की दस सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी और अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल ने ऐलान किया है कि पीडीएम मोर्चा सभी दस सीटों पर चुनाव लड़ेगा।

प्रयागराज में शनिवार को हुई पीडीएम मोर्चे की बैठक में फैसला लिया गया है। बैठक में इस मोर्चे को 2027 के विधानसभा चुनाव तक जारी रखने का भी फैसला लिया गया है। बैठक में अपना दल कमेरावादी की नेता विधायक पल्लवी पटेल और एमआइएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के साथ ही कई दूसरी पार्टियों के नेता भी शामिल हुए।

दरअसल लोकसभा चुनाव 2024 में असदुद्दीन ओवैसी और पल्लवी पटेल के पीडीएम मोर्चे ने 28 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें किसी भी सीट पर उम्मीदवारों की जमानत नहीं बच पाई थी।

यह भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने सात राज्यों में विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का किया ऐलान, दस जुलाई को होगी वोटिंग

यूपी की जिन दस सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें करहल, मिल्कीपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर शामिल हैं। साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में इनमें से पांच सीटें समाजवादी पार्टी ने और एक सीट राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) ने जीती थी। उस समय रालोद का गठबंधन सपा के साथ था। इसके अलावा, तीन सीटें भाजपा को मिली थीं और एक सीट भाजपा के सहयोगी दल निषाद पार्टी के खाते में गई थी।

यह भी पढ़ें- यूपी में तीसरे मोर्चे PDM का ऐलान, साथ आए ओवैसी व पल्लवी पटेल