AIMIM ने मुख्तार को टिकट का ऑफर देकर, मायावती से पूछा, “बलात्‍कार का आरोपित बसपा सांसद अतुल क्या उन्हेंं लगता है दूध का धुला”

मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती के मुख्तार अंसारी को आगामी चुनाव में टिकट काटने के ऐलान के बाद ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने मायावती पर निशाना साधने के साथ ही सवाल भी उठाए हैं। साथ एआइएमआइएम नेता ने शुक्रवार को मुख्तार अंसारी को पार्टी में शामिल होने व टिकट का ऑफर दिया है। एआइएमआइएम के यूपी प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली कहा है कि उनकी पार्टी मुख्तार अंसारी को पार्टी में लेने के लिए तैयार है और अगर मुख्तार चाहेंगे तो यकीनन उन्हें टिकट भी दिया जाएगा।

शौकत अली का कहना है कि जबतक कोई सजायाफ्ता न हो जाये, वो दोषी नहीं है। चाहे वो अतीक अहमद हों या मुख़्तार अंसारी, ये विचाराधीन लोग हैं। शौकत ने आरोप लगाते हुए कहा कि सभी मुसलमान शोषित वंचित समाज का हिस्सा हैं जिनपर गलत तरीके से कार्रवाई हो रही। शौकत अली ने मायावती से सवाल किया कि घोसी सीट से बीएसपी सांसद अतुल राय पर रेप का मामला दर्ज है, वो क्यों मायावती को दूध के धुले लगते हैं।

यहां बताते चलें कि अतुल राय पर बलात्‍कार का अरोप लगाने वाली युवती ने सांसद व अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए हाल ही में अपने साथी के साथ सुप्रीम कोर्ट के बाहर आग लगाकर जान दे दी थी। बलात्‍कार होने के बाद सिस्‍टम से हारी युवती ने दिल को झकझोर देने वाली इस घटना को फेसबुक पर लाइव आकर अंजाम दिया था।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: मायावती ने अब मुख्‍तार अंसारी को माफिया बता काटा विधानसभा टिकट, BSP सरकार बनने पर सख्‍त कार्रवाई की भी कही बात

आज शौकत अली ने कहा कि भाजपा और सपा आपस में मिले हुए हैं और एआइएमआइएम से बौखलाए हुए हैं, इसीलिए ओवैसी पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मस्जिद को लेकर ओवैसी ने कोई ऐसी बात नहीं कही जिससे वैमनस्यता फैले, इसलिए झूठे मुकदमे दर्ज किये जा रहेङ हैं।

बता दें कि बसपा ने बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी से किनारा कर लिया है। बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने आज मुख्तार अंसारी का टिकट काटने का एलान किया। मायावती ने मऊ सीट से मुख्तार अंसारी की जगह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को उतारने का एलान किया है। मायावती ने अपने बयान में कहा है कि इस बार के यूपी चुनाव में कोशिश करेंगी कि किसी भी बाहुबली और माफिया को पार्टी से चुनाव न लड़ाया जाए।

यह भी पढ़ें- लखनऊ पहुंचे ओवैसी ने पूर्व सांसद अतीक व पत्नी शाइस्ता को किया AIMIM में शामिल, सपा-बसपा से गठबंधन पर दिया जवाब