लखनऊ पहुंचे ओवैसी ने पूर्व सांसद अतीक व पत्नी शाइस्ता को किया AIMIM में शामिल, सपा-बसपा से गठबंधन पर दिया जवाब

असदुद्दीन ओवैसी
मीडिया से बात करते असदुद्दीन ओवैसी।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को एक बार फिर सियासी पारा चढ़ गया है। असदुद्दीन ओवैसी यूपी की सियासत में चुनावी आगाज करने पहुंचे है। लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर योगी सरकार निशाना साधने के साथ ही पूर्व बाहुबलि सांसद अतीक अहमद व उनकी पत्नी शाइस्ता को अपनी पार्टी एआइएमआइएम में शामिल भी किया।

मीडिया से बात करते हुए ओवैसी ने 2022 के यूपी चुनाव को लेकर कहा कि हम चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। उत्तर प्रदेश के मुसलमान जीतेंगे। उन्होंनें आगे कहा कि हमारा उद्देश्य यूपी में भारतीय जनता पार्टी को हराना है। वहीं उत्तर प्रदेश चुनाव में सपा-बसपा से गठबंधन के सवाल पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पहले सपा-बसपा को हमसे गठबंधन करने के लिए आने दीजिए। हम उनसे बात करने के लिए तैयार हैं। वे पहले बात तो करें।

इस दौरान पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनकी पत्नी आज असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम में शामिल हो गए हैं। लखनऊ में ओवैसी की मौजूदगी में अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने अपनी और अतीक की ओर से भी सदस्यता ली। इस पर ओवैसी ने कहा अतीक पर अभी मुकदमे चल रहे हैं किसी भी मामले में दोष साबित नहीं हुआ। साथ ही कहा कि एडीआर की रिपोर्ट बताती है कि भाजपा में सर्वाधिक विधायकों और सांसदों पर आपराधिक मुकदमे हैं। ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी अतीक और उनकी पत्नी को चुनाव लड़ा कर विधायक बनवाएगी।

यह भी पढ़ें- तालिबान के साथ मुलाकात को लेकर ओवैसी का मोदी सरकार से सवाल, क्या यूएपीए की लिस्ट में करेगा शामिल

गौरतलब है कि एआइएमआइएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी तीन दिन के दौरे पर यूपी आए हैं और इस दौरान वे कई जिलों का दौरा करेंगे। इससे यूपी की सियासत में गर्मी आना तय है। खास बात ये है कि ओवैसी राम की नगरी से अपने दौरे के शुरुआत करेंगे।

एआइएमआइएम मुखिया के शिड्यूल की बात की जाए तो असदुद्दीन ओवैसी अयोध्या से अपने दौरे का आगाज करेंगे। जहां रुदौली कस्बे में वंचित शोषित समाज के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद आठ सितंबर को उनका सुलतानपुर का कार्यक्रम है। आखिरी दिन नौ सितंबर को असदुद्दीन ओवैसी बाराबंकी जाएंगे। इन तीन जगहों के दौरे से ओवैसी जहां अपनी पार्टी की जमीन तैयार करेंगे, वहीं दूसरी पार्टियों के लिए टेंशन पैदा करेंगे।

यह भी पढ़ें- लखनऊ पहुंचे ओवैसी ने कहा, अब विकास व जान बचाने की होगी राजनीति, राजभर ने की सरकार बनाने की बात