लखनऊ पहुंचे ओवैसी ने कहा, “अब विकास व जान बचाने की होगी राजनीति, राजभर ने की सरकार बनाने की बात”

मीडिया से बात करते ओवैसी साथ में ओपी राजभर। (फोटो-आरयू)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राजनीतिक पार्टिंयां चुनावी रणनीतियां तैयार करने में जुटी हुई हैं। इस बीच एआइएमआइएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर से मुलाकात की। राजभर से मुलाकात के बाद सयुंक्‍त प्रेसवार्ता में मीडिया से बातचीत में ओवैसी ने कहा कि यूपी में मुस्लिम और यादव नहीं, ए टू जेड गठबंधन काम करेगा।

वहीं चुनावी रणनीति पर बात करते हुए ओवैसी ने कहा कि अब विकास, इंसानों की जान बचाने की राजनीति चलेगी। यूपी में वैक्सीनेशन का रेट गिर गया है, इस पर बात की जाए। उन्‍होंने आगे सवाल करते हुए कहा कि आज मुस्लिम की लिटरेसी रेट 58 फीसदी है तो इसका जिम्मेदार कौन है? ओवैसी है? अगर आज उत्तर प्रदेश में बच्चों का ड्रॉपआउट रेट सबसे ज्यादा माइनॉरिटी और दलित बच्चों का है, तो क्या इसका जिम्मेदार ओवैसी है? क्यों ग्रेजुएशन में माइनॉरिटी और दलित दो फीसदी हैं।

कैबिनेट विस्तार कर साबित कर दिया अमन चैन नहीं कायम कर सकी भाजपा: राजभर

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए ओपी राजभर ने कहा कि घरेलू बिजली का बिल माफ, सामाजिक न्याय समिति के रिपोर्ट लागू, प्रदेश में अनिवार्य फ्री शिक्षा, अमन भाई चारा काम करने के लिए संकल्प भागीदारी मोर्चा हम एक विकल्प के तौर पर है। वहीं ओपी राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी, बसपा और कांग्रेस को भी देख लिया और अब भाजपा को भी देख रहे हैं।’

यह भी पढ़ें- ओम प्रकाश राजभर का सवाल, “मुसलमान क्‍यों नहीं बन सकता सीएम, शर्त के साथ ओवैसी को भी यूपी का मुख्‍यमंत्री बनाने की कही बात”

वहीं भाजपा के साथ जाने के सवाल पर राजभर ने कहा कि भाजपा एक डूबती नैया है, हम इसके साथ जाने वाले नहीं हैं। भाजपा ने कल कैबिनेट विस्तार कर साबित कर दिया कि अमन चैन नहीं कायम कर पाए, पिछड़ी जाति के नेता कहां थे, अब भाजपा के पास कोई जाति का नेता नहीं जाता है। उन्होंने कहा कि गारंटी है कि 2022 में संकल्प भागीदारी मोर्चा की सरकार बनेगी।

यह भी पढ़ें- BJP डूबती हुई नैया, हम नहीं होंगे सवार: ओपी राजभर