आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में दर्दनाक हादसा हो गया है। इंदिरानगर थाना क्षेत्र के अबरार नगर में दो बच्चों की कुकरैल रिवर फ्रंट बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। नदी के किनारे रिवर फ्रंट की खुदाई का काम चलने से वहां काफी पानी जमा था। बच्चों डूबता देख लोगों ने शोर मचाना शुरू किया और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हादसे से परिवार में कोहराम मचा है। वहीं आसपास के लोगों का कहना था कि खतरनाक ढ़ग से गड्ढा खोदवाने के बाद छोड़ दिया गया था, जिसमें नाले व बारिश का पानी भरने के चलते हादसा हो गया। हादसे को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है। मौके पर जुटे लोगों का मानना था कि गरीब के बच्चों की जगह किसी अधिकारी या नेता के बच्चे की मौत होती तो अब तक हंगामा मच गया होता।
यह भी पढ़ें- अकबरनगर पर कहर बनकर टूटा LDA, एक दिन में ही गिरा डालें सौ से ज्यादा घर-दुकान
जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चे इंदिरा नगर इलाके के खुर्रमनगर चौकी के पास बनी झुग्गी में रहते थे। मुस्ताक की आठ वर्षीय बच्ची शौच करने की बात कहकर घर से निकली थीं। झोपड़ी से कुछ ही दूर बने गड्ढे में पैर फिसलने से गिर गयी। मासूम को डूबता देख वहां मौजूद कासिम के दस वर्षीय बेटे जुनैद ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन इस कोशिश में वह भी गहरे पानी में चला गया।
आसपास के लोगों जब तक दोनों को पानी से निकालते बहुत देर हो चुकी थीं। लोगों ने फिर भी पानी से निकालने के बाद किसी उम्मीद में उन्हें पास के ही अस्पताल पहुंचाया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने भी दोनों को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बच्चों की पहचान गोंडा की रहने वाले कासिम (दस) पुत्र जुनैद व शिफा (आठ) पुत्री मुस्ताक के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें- गंगा में नहाते समय चार बच्चों की डूबने से मौत, मचा कोहराम
इस संबंध में शिफा के चाचा नौशाद ने मीडिया को बताया घर के सभी लोग काम पर गए थे घर पर सिर्फ मां थी। वह मां से शौच के लिए बोलकर निकली थी। घर के पीछे ही गड्ढे के पास गई थी। जहां पर मिट्टी पर पैर फिसल गया और वो गिर गई। वहीं पर कासिम भी था। शिफा ने कासिम का हाथ पकड़ा जिससे वह भी नीचे आ गया और दोनों की मौत हो गयी।
इंस्पेक्टर इंदिरानगर ने बताया कि दोनों बच्चों की मौत रिवर फ्रंट के लिए खोदे गए गड्ढे में जमा बारिश व नाले के पानी में डूबने से हुई है। लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही गड्ढा जिन लोगों ने कराया था उनके बारे में पता किया जा रहा है, फिलहाल दोनों ही बच्चों के घरवालों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।