आरयू ब्यूरो, लखनऊ। पुराने लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में स्थित चरक अस्पताल के पास चलती (महानगर परिवहन सेवा) सिटी बस में बुधवार को अचानक आग लग गई। आग की जानकारी लगते ही हड़कंप मच गया। बस में सवार यात्रियों ने कूदकर जान बचाई, जबकि सड़क पर भी अफरा-तफरी मच गयी। सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई। समझा जा रहा है कि समय से सर्विसिंग व दूसरे काम नहीं कराने से बस में आग लगी होगी।
मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर करीब एक बजे सीएनजी की महानगर परिवहन सेवा बस यात्रियों को लेकर चरक अस्पताल के सामने से गुजर रही थी। इसी बीच बस में धुआं का गुब्बार भरने लगा और चंद मिनट में बस से आग की लपट निकलने लगी। यह देखकर बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई, जिसके बाद यात्री समय रहते बस से कूदकर बाहर की तरफ निकल भागे, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
यह भी पढ़ें- कमता जा रही सिटी बस में अचानक लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
प्रत्यक्षदर्शियों ने मुताबिक महानगर परिवहन सेवा की बस पुरानी थी। अचानक शॉक एब्जॉर्बर टूटकर गिर गया। जिससे रगड़ने से चिंगारी भड़क गई और बस बीच सड़क पर धू-धूकर जलने लगी। सूचना मिलते ही चौक फायर स्टेशन से दमकम कर्मी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए।
एफएसओ चौक ने बताया कि प्रथम दृष्या लगता है कि शॉर्टसर्किट से आग लगी थीं। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। सिटी बस में एमडी ने मामले की जांच कर यथाशीघ्र इसकी रिपोर्ट मांगी है।