आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण की वेलनेस सिटी में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के साथ ही विश्व स्तरीय योग रिट्रीट सेंटर भी बनेंगे। साथ ही मेडिकल कॉलेज व यूनिवर्सिटी के लिए जमीन कम न पड़े, इसके लिए मोहान रोड योजना व वेलनेस सिटी में संस्थागत भूखंडों का दायरा बढ़ाया जाएगा। यह दावा मुख्यमंत्री के सलाहकारों के साथ बैठक करने के बाद एलडीए की ओर से किया गया है। एलडीए में आज चार आवासीय योजनाओं की समीक्षा बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी व केवी राजू ने एलडीए अफसरों को अपग्रेडेशन के कई सुझाव दिये है।
बैठक में उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी ने योजनाओं का प्रेजेन्टेशन देते हुए बताया कि एलडीए ने सुल्तानपुर रोड पर वेलनेस सिटी व आइटी सिटी, मोहान रोड पर एजुकेशनल सिटी (मोहान रोड योजना) व आइआइएम रोड पर प्रबंध नगर योजना का खाका तैयार किया है। जिसके लिए जमीन जुटाने व मुआवजे की दर तय करने का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में पास हो गया है। इसके अंतर्गत किसानों से समझौते, भू-अधिग्रहण व लैंड पूलिंग के आधार पर जमीन जुटाने का काम किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- कैंट व लीडा छोड़ एलडीए के दायरे में आएगा पूरा लखनऊ, घर बनाना भी हुआ महंगा, बोर्ड बैठक में इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी
वीसी ने बताया कि प्यारेपुर व कलिया खेड़ा गांव की 785.02 एकड़ अर्जित भूमि पर 1544 करोड़ रूपये की लागत से मोहान रोड योजना का विकास होगा। इसे चंडीगढ़ (पंचकुला) की तरह ग्रिड पैटर्न पर विकसित किया जाएगा। वहीं सुल्तानपुर रोड पर लगभग 1474 एकड़ जमीन पर वेलनेस सिटी लायी जाएगी। इसे मेडी सिटी की तरह विकसित किया जाएगा, जहां सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज, डायग्नोस्टिक सेंटर के साथ विपासना केंद्र व मेडिटेशन सेंटर बनेंगे। इसके अलावा अमीनाबाद मेडीसिन मार्केट को भी वेलनेस सिटी में स्थानांतरित किया जाएगा।
इस पर अवनीश अवस्थी ने उक्त दोनों योजनाओं में संस्थागत भूखंडों का क्षेत्रफल बढ़ाने का सुझाव दिया, जिससे कि निवेश का दायरा बढ़े और राजधानी में फॉरेन यूनिवर्सिटीज आकर्षित हों। इसके अलावा वेलनेस सिटी में हॉस्पिटल के साथ ही योग रिट्रीट सेंटर बनाने के निर्देश दिये।
यह भी पढ़ें- एलडीए ऑफिस में एकाएक बिगड़ी कर्मचारी की तबियत, कार्यालय में नहीं मिलें डॉक्टर, हुई मौत
इसके बाद सुल्तानपुर रोड व किसान पथ के बीच प्रस्तावित आइटी सिटी का प्रेजेन्टेशन दिया गया। उपाध्यक्ष ने बताया कि योजना में हाईटेक प्रौद्योगिकी पार्क, ग्लोबल बिजनेस पार्क, साइंस एवं इंजीनियरिंग उपकरण क्षेत्र, सुपर स्पेशलिटी मेडिकल जोन आदि के लिए एलडीए प्लॉट काटेगा। इसमें मुख्यमंत्री के दूसरे सलाहकार केवी राजू ने सुझाव दिया कि योजना में इंडस्ट्रियल एरिया के पास ही कर्मचारियों के लिए बहुमंजिला आवासीय भवनों का प्रावधान किया जाए। योजना को ऐसे डिजाइन किया जाए कि अधिकतम प्राइवेट इनवेस्टमेंट आकर्षित हो।
यह भी पढ़ें- गजब! अब अवैध कॉलोनियों को संवारने में LDA खर्च करने जा रहा जनता के करोड़ों रुपए
वहीं आइआइएम रोड पर घैला, अल्लूनगर डिगुरिया व ककौली गांव की जमीन पर प्रस्तावित प्रबंध नगर योजना के बारे में अवनीश अवस्थी ने आज कहा कि योजना की रोड कनेक्टिविटी काफी बेहतर है। ऐसे में यहां लॉजिस्टिक पार्क विकसित किया जाए, जिससे निवेश बढ़ने के साथ ही रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
सीवर-ड्रेनेज का रखें खास ध्यान
हाल के दिनों लखनऊ में जगह-जगह जल भराव की समस्या सामने आने के बाद आज अवनीश अवस्थी ने बैठक में कहा कि चारों ही नई योजनाओं में सीवर और ड्रेनेज का खास ध्यान रखा जाए। इसके लिए विशेषज्ञों को अनुबंधित करके उनकी देखरेख में ही सभी काम कराएं। इसके अलावा योजनाओं को बेहतर ढंग से संचालित करने और विक्रयशीलता बढ़ाने के लिए एक मास्टर डेवलपर का चयन किया जाए, जोकि स्टेक होल्डर्स के साथ तालमेल बना निवेश लाये। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त तक मोहान रोड योजना का कार्य शुरू करा दिया जाए तथा दिवाली तक वेलनेस सिटी को लांच करने का काम किया जाए।
बैठक में प्राधिकरण के सचिव विवेक श्रीवास्तव, अपर सचिव ज्ञानेंद्र कुमार वर्मा, संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह, वित्त नियंत्रक दीपक सिंह, प्रभारी मुख्य अभियंता नवनीत शर्मा, सीटीपी केके गौतम समेत अन्य अफसर व इंजीनियर मौजूद रहें।