आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूट्यूबर और बिग बॉस फेम एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। अब मंगलवार को एल्विश यादव मनी लॉड्रिंग मामले में ईडी के सामने पेश हुआ। एल्विश को लखनऊ के ईडी दफ्तर में मनी लॉड्रिंग के आरोपों पर जवाब देने के लिए बुलाया गया था। इस दौरान उससे करीब आठ घंटे तक पूछताछ चली।
वहीं ईडी अधिकारियों ने जब एल्विश से सांप की सप्लाई के बारे में सवाल किए तो वह खुद को बेगुनाह बताने लगा। इसके बाद अफसरों ने उसके बैंक खातों, आयकर विवरण के दस्तावेज सामने रखकर उसकी लग्जरी लाइफस्टाइल, महंगी गाड़ियों और विदेश यात्राओं के बारे में पूछना शुरू किया तो वह गोलमोल जवाब देने लगा।
इससे पहले आज लखनऊ में एल्विश यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए प्रतिक्रिया दी। पत्रकारों ने पूछा आपको कई तारीखों पर बुलाया गया, लेकिन बार-बार कोई कारण बताकर नहीं आ रहे थे। इसपर एल्विश यादव ने कहा कि आपने शायद देखा नहीं था मैं उस समय यूके में था। आपके ऊपर स्नैक वेनम व अन्य सांपों की तस्करी करने समेत गंभीर आरोप लगे हैं। इसपर बिग बॉस फेम ने कहा कि यह मामला अभी कोर्ट में है।
दरअसल, बीते मई महीने में नोएडा पुलिस ने लगभग 12 सौ पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है, जिसमें एल्विश समेत उसके आठ सहयोगियों पर लगे तमाम आरोपों को साबित करने की बात नोएडा पुलिस ने की थी। ईडी अब इस केस से जुड़ी जानकारी नोएडा पुलिस से जुटाएगी और चार्जशीट में दर्ज अहम सबूतों के जरिए अपनी जांच को और आगे बढ़ा रही है।
यह भी पढ़ें- एल्विश यादव की बढ़ीं मुश्किलें, मनी लॉन्ड्रिंग केस में मामला दर्ज
जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम के होटल में एल्विश और विनय की पार्टनरशिप भी पाई गई है। इस मामले में ईडी अब तक विनय यादव और ईश्वर से पूछताछ कर चुकी है। अब जल्द ही एल्विश यादव से पूछताछ के लिए बुलाया गया था। गौरतलब है कि यूट्यूबर एल्विश यादव समेत अन्य आठ सहयोगियों के खिलाफ नोएडा पुलिस ने कोर्ट में जो चार्जशीट दाखिल की थी। उसमें उन तमाम आरोपों को साबित करने के लिए पुलिस ने सबूत होने की बात कही थी।