कुपवाड़ा में सेना ने आतंकी को किया ढेर, जवान भी घायल

आतंकी
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। भारतीय सेना ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में रात भर चली मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी को मारा गया और एक सैनिक घायल हो गया। सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा जिले के लोलाब इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया था।

सैन्य सूत्रों के मुताबिक कुपवाड़ा में लोलाब के त्रिमुखा टॉप क्षेत्र में आतंकियों की गतिविधि की खुफिया सूचना मिली थी। इसी आधार पर कुपवाड़ा पुलिस ने सेना की 28 और 22 राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों के साथ मिलकर मंगलवार को  इलाके की घेराबंदी कर साझा तलाशी अभियान चलाया था। आज सुबह फिर तलाशी अभियान छेड़ा गया। इस बीच घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने जवानों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर मौके से भागने की कोशिश की। दोनों और से गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया और एक एनसीओ घायल हो गया।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: आतंकियों से मुठभेड़ में अफसर सहित सेना के पांच जवान हुए शहीद, कश्मीर टाइगर्स ने ली जिम्मेदारी

पिछले हफ्ते की शुरुआत में, सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए कम से कम दो आतंकवादियों को मार गिराया था। यह मुठभेड़ उत्तरी कश्मीर जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास घाटी में आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिशों के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू की गई थी। इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर किए दो आतंकी, जवान घायल