आरयू वेब टीम। नौ राज्यों में राज्यसभा की 12 रिक्त सीटों के लिए चुनाव आयोग ने बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी है। ईसी की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, इन सभी सीटों पर तीन सितंबर को चुनाव कराए जाएंगे। आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार इन सीटों पर तीन सितंबर को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 21 अगस्त है।
नामांकन पत्रों की जांच 21 अगस्त को होगी, नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 26 और 27 अगस्त है। चुनाव आयोग ने बताया कि तीन सितंबर को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक वोटिंग कराई जाएगी और फिर उसी दिन शाम पांच बजे चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे।
ईसी के अनुसार, असम, महाराष्ट्र और बिहार की दो सीटों पर और हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलंगाना, ओडिशा में एक-एक सीट पर राज्यसभा सदस्यों का चुनाव होना है।
यह भी पढ़ें- उपचुनाव में जीत के लिए मंथन कर सीएम योगी का मंत्रियों को निर्देश, प्रभारी मंत्री हफ्ते में दो रात क्षेत्र में बिताएं
बता दें कि देश में हुए लोकसभा चुनाव के बाद कई राज्यसभा सीटें खाली हो गई थीं। केंद्रीय मंत्रियों-पीयूष गोयल, सर्बानंद सोनोवाल और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत मौजूदा सदस्यों के लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद राज्यसभा की दस सीट खाली हो गई थीं।