आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में उपचुनावों के लिए राजनीतिक पार्टियों की सक्रियता बढ़ गई है। यूपी में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने भी दस में से छह सीटों पर चुनाव प्रभारियों की घोषणा कर दी है। जिसमें सपा के कद्दवार नेता शिवपाल यादव को कटहरी विधानसभा सीट की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सपा की ओर से आज जारी लिस्ट के मुताबिक मिल्कीपुर सीट की जिम्मेदारी फैजाबाद लोकसभा सांसद अवधेश प्रसाद और लाल बिहारी यादव, वीरेंद्र सिंह को मझवां सीट का प्रभारी बनया गया है, जबकि करहल विधानसभा सीट पर चंद्रदेव यादव को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा इंद्रजीत सरोज को फूलपुर और सीसामऊ सीट पर राजेंद्र कुमार को सपा की ओर से चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें- सत्ता की लड़ाई में जनता का हो रहा नुकसान, विधानसभा उपचुनाव में हमें मिलेगा लोकसभा चुनाव से बेहतर रिजल्ट: अखिलेश
जबकि अभी शेष चार सीटों पर सपा ने चुनाव प्रभारियों की घोषणा नहीं की है। कयास लगाए जा रहे हैं कि उन सीटों पर भी समाजवादी पार्टी प्रभारियों की घोषणा करेगी, या ये सीटें कांग्रेस के खाते में जाएंगी?